
child drank
जिला चिकित्सालय में सोमवार शाम जहरीली शराब का एक और मामला आया।
गांव बंधड़ा निवासी राजाराम (13) पुत्र प्रेमाराम मेघवाल शाम को अपने पिता के साथ पानी की टंकी भरने गया।
रास्ते में उसे एक भरी हुई बोतल दिखाई दी, जिसे उसने ले लिया और पशुओं के बाड़े में जाकर पी गया।
इसके बाद वह बाड़े में बेसुध मिला। उसे राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाए, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
