
विराटनगर/आंतेला। जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में मामा-भांजे सहित तीन जनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को शाहपुरा सीएचसी की मोर्चरी एवं घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। उधर, मृतकों के गांव में घटना की सूचना पहुंचते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया व गांव में सन्नाटा छा गया।
भाबरू थाना के एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि हासपुर श्रीमाधोपुर निवासी गौतम रैगर, बाड़ीजोड़ी निवासी दिनेश रैगर, सुभाष रैगर, जितेंद्र उर्फ जीतू रैगर कार में सवार होकर भाबरू से बाड़ीजोड़ी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आसपुरा मोड़ के नजदीक कार-ट्रेलर में घुस गई। जिससे गौतम व दिनेश की मौके पर मौत हो गई व जितेंद्र की एसएमएस चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं सुभाष का चिकित्सालय में उपचार जारी है। पुलिस ने शाहपुरा चिकित्सालय में शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किए।
बहन की शादी के लिए डीजे बुक करने आए थे
जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक दिनेश व घायल सुभाष दोनों चचेरे भाई थे। सुभाष की बहन गीता की 8 दिसंबर को शादी होने वाली है, जिसको लेकर फर्नीचर व डीजे बुक करने के लिए मामा गौतम एवं मित्र जितेंद्र के साथ दोनों शनिवार शाम करीब 5 बजे घर से पावटा के लिए निकले थे। पावटा में फर्नीचर बुक करने के बाद भाबरू में डीजे बुक किया था। इसके बाद चारों जने घर के लिए निकले थे।
ट्रेलर के लेन बदलने से हुआ हादसा
एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर सड़क मार्ग पर फर्स्ट लाइन में चल रहा था तभी ट्रेलर चालक ने वाहन को दूसरी लाइन में लाकर अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही कार ट्रेलर में घुस गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर को लेकर मौके से फरार हो गया। जिसे बाद में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र से पकड़ लिया।
Published on:
20 Nov 2022 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
