5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US tariffs: “अमेरिकी टैरिफ से परेशान राजस्थान के उद्यमी, हजारों परिवारों की आजीविका खतरे में”

Special Package: अमेरिकी टैरिफ के असर को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न उत्पादों और क्षेत्रों पर लगाए गए टैरिफ से राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट निर्यातक बेहद परेशान हैं। जयपुर और जोधपुर सहित प्रदेश के कई शहरों के कारीगर और श्रमिक इस स्थिति से प्रभावित हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 01, 2025

CM Bhajanlal vs Ashok Gehlot

सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत-फाइल फोटो

Rajasthan economy: जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमेरिकी टैरिफ के असर को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न उत्पादों और क्षेत्रों पर लगाए गए टैरिफ से राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट निर्यातक बेहद परेशान हैं। जयपुर और जोधपुर सहित प्रदेश के कई शहरों के कारीगर और श्रमिक इस स्थिति से प्रभावित हो रहे हैं।


गहलोत सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि निर्यात में गिरावट की आशंका से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़ेगा, जिससे हजारों परिवारों की आजीविका खतरे में आ सकती है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह इस चुनौती से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए और निर्यातकों को भरोसा दिलाए कि सरकार उनके साथ खड़ी है।


साथ ही गहलोत ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार को भी टैरिफ से प्रभावित व्यापारों के लिए विशेष पैकेज तैयार करना चाहिए, ताकि कारीगरों और श्रमिकों को राहत मिल सके और उनका मनोबल कमजोर न हो।