
जयपुर।
ट्रैफिक रूल्स ( Traffic rules ) को लेकर इनदिनों पुलिस काफी सख्ती के मूड में नजर आ रही है। पिछले दिनों कई बार देर रात ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले चालकों के खिलफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है। गलत शपथ पत्र देकर मोटर व्हीकल एक्ट में जब्त वाहन को छुड़वाने वालों के खिलाफ भी अब सख्त कार्रवाई होगी। ट्रैफिक पुलिस ( Traffic police ) की ओर से एेसे लोगों के खिलाफ लालकोठी थाने में ( jaipur police ) मामला दर्ज कराया गया है।
शपथ पत्र देने वाले का लाइसेंस बना निकला ( jaipur crime news )
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई ( traffic rules violation ) में जप्त वाहन को रिलीज कराने के लिए वाहन चालक ने लाइसेंस नहीं होने का फर्जी शपथ पत्र पेश किया था, जब संदेह होने पर जांच की तो सामने आया कि शपथ पत्र देने वाले का लाइसेंस बना हुआ है। फर्जी शपथ पत्र देकर गाडि़यां छुड़वाने के मामले में तीन मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। मामले में लालकोठी थाना पुलिस जांच में जुटी है। डीसीपी ट्रैफिक ने सभी शपथ पत्र की जांच के निर्देश दिए हैं। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
01 Oct 2019 01:07 am
Published on:
01 Oct 2019 01:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
