
शादाब अहमद
Rajasthan Election: राजस्थान में रेकॉर्ड मतदान हुआ है, जिसमें कई कारण अहम रहे हैं। करीब 37 विधानसभा सीटों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान रेकॉर्ड किया गया। इनमें करीब 16 सीटों पर जातीय ध्रुवीकरण का असर साफ तौर पर दिख रहा है। जबकि करीब 17 अन्य सीटों पर कांग्रेस-भाजपा के अलावा अन्य दलों व बागी निर्दलीय उम्मीदवारों ने मजबूती से चुनाव लड़ा, जिसकी वजह से मतदाता अपने-अपने समर्थक उम्मीदवार के लिए मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र तक पहुंचे। वहीं पोकरण, तिजारा व नगर में धार्मिक ध्रुवीकरण के चलते मतदान अधिक हुआ है।
राजस्थान में न चाहते हुए भी चुनाव में धार्मिक के साथ जातीय ध्रुवीकरण का असर दिख रहा है। खासतौर पर कांग्रेस और भाजपा चुनाव जीतने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का नाम देकर जातीय समीकरण बिठाए। इसके चलते कई विधानसभा सीटों पर परंपरागत प्रतिद्वंदिता वाली जातियों के नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया। इसका असर मतदान पर साफतौर पर दिखा। अपनी जाति के उम्मीदवार को जिताने के लिए मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया।
आरएलपी, माकपा, बसपा, बीएपी, बीटीपी, आप का असर
राजस्थान की कई सीटों पर नए दलों के उम्मीदवारों के मजबूती से चुनाव लडऩे से मतदान प्रतिशत बढ़ा है। खासतौर पर आदिवासी बाहुल्य वागड़ की सात सीटों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान है। यहां कांग्रेस, भाजपा के अलावा भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) और भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवारों ने अपना असर दिखाया है। बीएपी का यह पहला चुनाव है। इसी तरह हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में कई सीटों पर वामपंथी दलों व आम आदमी पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ा। बाड़मेर व शिव विधानसभा सीट मजबूत बागियों की वजह से चुनाव के दौरान चर्चा में रही। इसके अलावा बायतू व निंबाहेड़ा में आरएलपी ने मजबूत उम्मीदवार दिए, जिसकी वजह से हर उम्मीदवार ने मतदान बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
कई दलों की ताकत, यहां 80 पीसदी से अधिक मतदान
बांसवाड़ा, बागीदौरा, घाटोल, कुशलगढ़, किशनगंज, चौरासी, धरियावाद, प्रतापगढ़, भादरा, हनुमानगढ़, सादुलशहर, सूरतगढ़, नोहर, पीलीबंगा, सांगरिया, बायतू, निंबाहेड़ा, डग विस शामिल हैं।
विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
जहाजपुर 80.17
मांडल 81.51
हिंडोली 81.54
बेंगू 83.51
गुड़ाामलानी 80.83
शिव 80.66
तारानगर 82.30
बाड़ी 83.50
चौमूं 83.61
शाहपुरा (जयपुर) 83.74
सांचोर 80.85
मनोहरथाना 84.12
खानपुर 81.39
अंता 80.35
छबड़ा 80.51
बाड़मेर 80.88
Published on:
27 Nov 2023 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
