
weather change in ajmer
जयपुर। weather forecast rajasthan - पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मंगलवार को गर्मी का असर तेज नजर आया। हालांकि सुबह और शाम को हवा में ठंडक घुली रही, आसमान में सूरज की बादलों से लुकाछिपी चलती रही, शाम को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी आई, लेकिन इसके बाद भी राजधानी में दिन का पारा बीते दिन से 1.3 डिग्री के चढ़ाव के साथ 41.1 डिग्री पर पहुंच गया। आगामी 24 घंटे में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ( weather in jaipur Now ) तेज गर्म और धूल भरी हवाएं चलने, मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश की बात करें तो एक बार फिर प्रदेश के सभी जगहों का पारा चढ़कर 40 डिग्री के पार हो गया है। सबसे अधिक पारा कोटा का 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। है।
दो दिन तक चलेगी आंधी
मौसम विभाग के अनुसार 22 मई आैर 23 मर्इ मौसम का मिजाज पलटेगा। चेतावनी के अनुसार ( Current weather update ) पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, सिरोही, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, बारां, झालावाड़, चितौडगढ़, दौसा, राजसमंद जिले में एक-दो स्थानों पर धूलभरी आंधी आएगी। इस दौरान आकाशीय बिजली और बादलों की गडग़ड़ाहट रहेगी। पश्चिमी राजस्थान के चूरू, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में भी एक दो स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलेगी। बादलों की गर्जना के साथ बिजली गिर सकती है।
अलवर में आकाशीय बिजली गिरने से मौत, दो घायल
अलवर के रामगढ़ में ऊंटवाल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से लोकेश (17) पुत्र कृष्ण लाल मेघवाल की मौत हो गई, जबकि नजदीक खड़े साथी सुबेद्दीन (16) और सुबीन (19) झुलस गए। तीनों बाइक पर मजदूरी करने जा रहे थे, अंधड़ बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे।
Published on:
22 May 2019 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
