Rajasthan Weather Today : राजस्थान में बस मानसून की दस्तक होने ही जा रही है। मौसम विभाग ने आज रविवार 15 जून को 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगामी तीन घंटे में धौलपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, अजमेर, नागौर, जैसलमेर, बाडमेर, जालौर, सिरोही, जोधपुर जिलों और आस-पास क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली व तेज सतही हवा चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम केन्द्र ने 20 जून से राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है।
राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच प्री-मानसून बारिश राहत देने वाली है। राज्य में प्री-मानसून का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान व आस-पास में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हैं। इसका असर शनिवार को देखने को मिला। उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमक व आंधी के साथ हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। साथ ही हीटवेव से राहत मिलेगी। शनिवार को दिन के तापमान में सात डिग्री तक गिरावट हुई है। पाली में सबसे अधिक 7 डिग्री गिरा है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सर्वाधिक दिन का पारा श्रीगंगानगर और चूरू में 46.5 डिग्री दर्ज किया। इधर, फलोदी और बीकानेर में रात का न्यूनतम तापमान सर्वाधिक 34.2 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, श्रीगंगानगर में शनिवार शाम आई बारिश से भीषण गर्मी और लू से परेशान आमजन को राहत मिली है।
Published on:
15 Jun 2025 09:35 am