6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में अंधड़ संग हुई बारिश-ओलावृष्टि से लौटी ठंड, जानें मौसम विभाग का नया Prediction

Weather Update : राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर लिया यूं-टर्न। राजस्थान में अंधड संग हुई बारिश-ओलावृष्टि से ठंड लौट आई है। मौसम विभाग का आया नया Prediction। जानें क्या है?

2 min read
Google source verification
Weather Update Rajasthan Cold Returned due to Rain and Hailstorm know Meteorological Department New Prediction

Weather Update : राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर लिया यूं-टर्न। मौसम के इस यू-टर्न से प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड एक बार फिर लौट आई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार राजस्थान में पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी और उत्तरी हवाओं के असर से तापमान नहीं बढ़ेगा। करीब 4 दिन तक तापमान सामान्य के पास रहेगा। इसके बाद आठ मार्च से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम केन्द्र की मानें तो सर्दी का असर कम हो जाएगा।

अलवर और भरतपुर में तेज हवा के साथ बारिश-ओलावृष्टि

प्रदेश में चल रहा ओले और बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। अलवर और भरतपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के साथ ओले गिरे। ओलावृष्टि से खासतौर पर गेहूं, सरसों और चने की फसलों को काफी नुकसान हुआ। वहीं सीकर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें :Jaipur-Bandikui Expressway : बस करें थोड़ा इंतजार, अब जयपुर से दिल्ली दूर नहीं, साढ़े तीन घंटे का होगा सफर

चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक तापमान किया गया दर्ज

इधर, शनिवार को भी कुछ शहरों में सुबह बारिश का दौर चला। सबसे अधिक दिन का पारा 34.7 चित्तौड़गढ़ में दर्ज किया गया। इसी प्रकार सबसे अधिक रात का न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 20.4 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश-ओलावृष्टि के कारण तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट हुई है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Crime : कैफे के केबिन में पीते थे लड़के-लड़कियां कॉफी, मालिक के आईफोन में मिला हिडन फोल्डर, पुलिस ने जब खोला तो रह गए अवाक

जयपुर सहित कई शहरों में चली ठंडी हवाएं, ठिठुरन बढ़ी

जयपुर में चल रही ठंडी हवा से ठिठुरन बढ़ गई है। जयपुर के अतिरिक्त अलवर, दौसा, सीकर के एरिया में शाम को तेज ठंडी हवा चल रहीं हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के नए अपडेट के अनुसार अगले 24 घंटे में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना जताई है। अगले 4-5 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा। 4-5 मार्च से राज्य में उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं चलनी शुरू हो सकती है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।