
Weather Alert
weather update : मौसम का मिजाज फिर से बदलेगा। मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि आने वाले दो दिन बाद राजस्थान का मौसम अचानक पलटेगा। जानें 13-14 मार्च को कैसा होगा मौसम। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार 13-14 मार्च को राजस्थान में एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। यह पश्चिम विक्षोभ राजस्थान के पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ही सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से जोधपुर व बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 मार्च को बादल छाए रहने व छुटपुट स्थान पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बाकी राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम मुक्तक शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान में आज रविवार 10 मार्च को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर 12 मार्च तक रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है पर बारिश होने की संभावना नहीं है।
जयपुर में कल सोमवार 11 मार्च को कैसा रहेगा मौसम। तो मौसम विज्ञानियों के अनुसार जयपुर का मौसम गरम रहेगा। रविवार शाम 7 बजे तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था। जयपुर का 10 मार्च को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - रमजान का पवित्र माह शुरू, पहला रोज़ा आज, मुस्लिम मोहल्लों की बढ़ी रौनक
प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ रविवार से सक्रिय होगा। इसका असर 12 मार्च तक रहेगा। उदयपुर में इसका आंशिक असर देखने को मिल सकता है। शनिवार को उदयपुर में सुबह से मौसम साफ रहा। तेज धूप खिली रही, जिससे मौसम में गर्माहट बनी रही। वहीं, रात को सर्दी का हल्का असर बना रहा।
यह भी पढ़ें - Good News : आजादी के 76 साल बाद अजमेर बस स्टैंड की बदलेगी सूरत, 20 करोड़ की मिली सैद्धांतिक सहमति
Published on:
10 Mar 2024 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
