scriptमौसम अपडेट: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, अगले तीन दिन में होने वाला है ऐसा | Weather Update : Rajasthan Weather Will Change In Three Days Due To Western Disturbance | Patrika News
जयपुर

मौसम अपडेट: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, अगले तीन दिन में होने वाला है ऐसा

मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। हल्के पश्चिमी विक्षोभ व हवा के बदले पैटर्न के कारण दो दिन सर्दी का असर कुछ कम हुआ है। तापमान में हल्की वृद्धि भी हुई है।

जयपुरNov 29, 2022 / 12:15 pm

santosh

weather update

Rajasthan Weather News Today: मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। हल्के पश्चिमी विक्षोभ व हवा के बदले पैटर्न के कारण दो दिन सर्दी का असर कुछ कम हुआ है। तापमान में हल्की वृद्धि भी हुई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले तीन दिन तापमान में इसी प्रकार बढ़ोतरी जारी रहेगी।

 

2 दिसम्बर से फिर से तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट होगी। उतार-चढ़ाव का यह दौर अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगा। 10 दिसम्बर तक मौसम में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है। दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह सर्दी बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

सर्दी की छुट्टियों से पहले ही ट्रेनें फुल, कंफर्म टिकट की मारामारी, सबसे ज्यादा दिक्कत इन ट्रेनों में

माउंट आबू में पारा 2 डिग्री पर:
राजस्थान में सबसे कम तापमान माउंट आबू में 2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा ज्यादातर स्थानों पर पारे में बढ़ोतरी हुई। कई स्थानों पर दिन का तापमान 30 डिग्री से अधिक पहुंच गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 26.9 व न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया।


यह भी पढ़ें

यहां कड़ाके की सर्दी में सरेराह बिकता है ‘बर्फ खान गोला’

इन स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम
भीलवाड़ा 8.4
अलवर 9.5
सीकर 9
चित्तौड़गढ 8.0
चूरू 6.5
नागौर 8.2
बारां 8.7
हनुमानगढ़ 7.2
फतेहपुर 5.5

https://youtu.be/v60LFmrUSIE

Home / Jaipur / मौसम अपडेट: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, अगले तीन दिन में होने वाला है ऐसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो