5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का 100 सीटों पर मंथन पूरा, पहली सूची में ही सीएम सहित तमाम बड़े नेताओं के नामों का हो सकता एलान

Rajasthan Congress Candidate List : कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर राजस्थान की करीब 100 सीटों पर मंथन पूरा कर चुकी है। मंथन में ज्यादातर मंत्री और विधायकों को टिकट देने पर सहमति बनना बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
rahul_gehlot.jpg

सुनील सिंह सिसोदिया
Rajasthan Congress Candidate List : कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर राजस्थान की करीब 100 सीटों पर मंथन पूरा कर चुकी है। अब तक माना जा रहा था कि सर्वे के आधार पर कई मंत्री और तमाम विधायकों के टिकट कट सकते हैं, लेकिन अब टिकटों को लेकर चल रहे मंथन में ज्यादातर मंत्री और विधायकों को टिकट देने पर सहमति बनना बताया जा रहा है। इन हालात में अब ज्यादा विधायकों के नाम नहीं कटेंगे।

टिकटों पर अंतिम निर्णय के लिए स्कीनिंग कमेटी की एक बार और बैठक होगी। फिर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक के बाद सूची जारी होगी। बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पहली सूची में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित तमाम बड़े नेताओं के नामों का भी एलान किया जा सकता है।

प्रियंका की सभा बढ़ा सकती इंतजार
उम्मीदवारों की पहली सूची 18 के बाद आने का संकेत पहले मुख्यमंत्री गहलोत दे चुके हैं, लेकिन प्रियंका गांधी की 20 अक्टूबर को सिकराय में होने वाली सभा के चलते संभवत: 18 को सूची नहीं आई, तो 20 को सूची जारी की जा सकती है।

अलवर में फंस रहा पेच
अलवर शहर की सीट पर कांग्रेस की ओर से कराए गए सर्वे में सबसे ऊपर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह का नाम बताया जा रहा है। इसके बाद उम्मीदवारों की दौड़ में पूर्व सभापति व पार्टी जिलाध्यक्ष का नाम है। पार्टी जितेन्द्र ङ्क्षसह को चुनाव लड़ाना चाहती है। लेकिन वे चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। उधर, शहर कांग्रेस की एक बैठक में पहले सभी नेता एकजुट होकर जितेन्द्र सिंह के नाम पर सहमति जता चुके हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की ऐसी सीट जहां से 4 बार पिता और 2 बार पुत्र रह चुके हैं विधायक, भाजपा ने इस बार भागचंद टांकड़ा को दिया है टिकट

डूडी परिवार में पत्नी या पुत्र का नाम
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी पिछले दिनों हुए ब्रेन हेमरेज के बाद से कोमा में हैं। इन हालात में पार्टी उनकी परंपरागत सीट नोखा से उनकी पत्नी या पुत्र को मैदान में उतारने पर मंथन कर रही है।