7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृतक ASI की पत्नी का छलका दर्द, कहा- CM को बचाते हुए मेरे पति शहीद हो गए, लेकिन वो मिलने तक नहीं आए

ASI Surendra Singh Dies: जगतपुरा में एक चौराहे के पास गलत दिशा में तेज गति से आ रहा वाहन मुख्यमंत्री के काफिले की दो-तीन गाड़ियों से टकरा गया। हादसे में एएसआई की मौत हो गई थी।

2 min read
Google source verification
CM Bhajanlal convoy accident
Play video

पत्रिका फोटो

CM Bhajanlal convoy accident: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले से बुधवार को जयपुर शहर में गलत दिशा में आ रहे एक वाहन के टकराने से सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की मौत हो गई, जबकि चार अन्य पुलिसकर्मियों सहित छह लोग घायल हो गए।

हमें लिखित में आश्वासन चाहिए

मृतक सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की पत्नी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मेरे पति मुख्यमंत्री को बचाते हुए शहीद हो गए, लेकिन CM साब मिलने तक नहीं आए। अगर मेरे पति उस समय वहां से हट जाते तो क्या होता, सरकार की तरफ से कोई नहीं आया हमारे पास, हमें लिखित में आश्वासन चाहिए।

गौरतलब है कि जगतपुरा में अक्षयपात्र चौराहे के पास गलत दिशा में तेज गति से आ रहा वाहन मुख्यमंत्री के काफिले की दो-तीन गाड़ियों से टकरा गया। हादसे में काफिले में चले पांच पुलिसकर्मी एवं काफिले से टकराए वाहन में सवार दो लोगों सहित सात लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए वह तुरंत अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और घायलों को जीवन रेखा अस्पताल ले गये और भर्ती कराया जहां गंभीर रुप से घायल एएसआई सुरेन्द्र सिंह को चिकित्सकों ने बचाने के प्रयास किए, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

सोशल मीडिया के जरिए सीएम ने जताया था दुख

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके काफिले से एक वाहन के टकरा जाने से हुए हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा है कि जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के निधन एवं अन्य नागरिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है। शर्मा ने बुधवार रात सोशल मीडिया के जरिए कहा कि इस अपार दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिजनों एवं घायलों के साथ खड़ी है।

इस दुर्घटना के उपरांत संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

यह भी पढ़ें- सुरक्षा में बड़ी चूक: सीएम के काफिले में जहां घुसी कार, पौन घंटे बाद उसी जगह उपराष्ट्रपति के काफिले में घुसा ट्रक

गहलोत-डोटासरा ने दी श्रद्धांजलि

हादसे के बाद नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित कई जनप्रतिनिध एवं पुलिस के बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में अपने कर्तव्य की पालना करते हुए प्राण गंवाने वाले सुरेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की हिम्मत दे।

यह भी पढ़ें- कौन हैं CM के काफिले में हुए हादसे में जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र सिंह? पुलिस महकमे में छाई शोक की लहर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में वाहन दुर्घटना से कई पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर अत्यंत दुखद हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से दुर्घटना में मुख्यमंत्री सुरक्षित एवं सकुशल हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार को इस हादसे की उच्च अधिकारी से जांच कराई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के काफिले में सड़क हादसा, CM भजनलाल ने दिखाई संवेदनशीलता; घायलों को पहुंचाया अस्पताल