9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jaipur Big News : बीसलपुर और सूरजपुरा प्लांट रहेंगे बंद, जयपुर में आज इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

Jaipur Big News : जयपुर शहर के लिए बड़ी खबर। बीसलपुर और सूरजपुरा प्लांट 7 जुलाई को बंद रहेंगे। जिस वजह से जयपुर शहर में आज सोमवार शाम के समय पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। जानें जयपुर के किन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी।

Bisalpur and Surajpura plants will remain closed on 7 July there will be no water supply in these areas of Jaipur
फाइल फोटो पत्रिका

Jaipur Big News : जयपुर शहर के लिए बड़ी खबर। 7 जुलाई को बीसलपुर और सूरजपुरा प्लांट बंद रहेंगे। जयपुर शहर में आज सोमवार शाम के समय पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। प्रसारण निगम सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बीसलपुर बांध और सूरजपुरा फिल्टर प्लांट को बिजली आपूर्ति करने वाले थडोली 132 केवी जीएसएस का रखरखाव करेगा।

जयपुर शहर में जलापूर्ति करीब पांच घंटे विलंब से होगी शुरू

अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि इस तीन घंटे के शटडाउन के दौरान बीसलपुर बांध इंटेक और सूरजपुरा फिल्टर प्लांट बंद रहेंगे। इसके कारण शहर में जलापूर्ति करीब पांच घंटे विलंब से शुरू होगी और सोमवार शाम को सप्लाई बाधित रहेगी, हालांकि मंगलवार सुबह से आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। जलदाय विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि वे पानी का पूर्व संग्रहण कर लें, ताकि शाम को होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

इन इलाकों में शाम को नहीं आएगा पानी

सांगानेर, प्रतापनगर, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापूनगर, महेशनगर, बरकत नगर, सिविल लाइन, ज्योतिनगर, शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्शनगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टैंड, मानसरोवर, श्यामनगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैंपस, झोटवाड़ा, वीकेआइ, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालबाड़ी, बनीपार्क, अंबाबाड़ी, जगतपुरा, खो नागोरियान, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाष नगर, सीतापुरा, चारदीवारी क्षेत्र और पृथ्वीराज नगर।