Heavy Rainfall : जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने रविवार देर रात दस बजे अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार सात जिलों में आगामी तीन घंटे में अगले तीन घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार छह जुलाई को रात्रि दस बजे अलर्ट जारी हुआ है। इसके तहत श्री गंगानगर, बीकानेर, अलवर, जयपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, धौलपुर जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के साथ भारी बारिश की भी चेतावनी दी है।
साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इसके अलावा राजस्थान के सात जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जयपुर। राजस्थान के तीन प्रमुख जिलों जयपुर, अजमेर और टोंक की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में जलभराव की स्थिति लगातार बेहतर होती जा रही है। मानसून की जोरदार शुरुआत और त्रिवेणी नदी की तेज़ धार के चलते पिछले चार दिनों में बांध में 112 सेमी पानी की आवक हो चुकी है। 315.50 आरएल मीटर की कुल क्षमता वाले इस बांध का स्तर 5 जुलाई सुबह 10 बजे तक 313.68 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। यानी अब यह मात्र 1.82 मीटर खाली है। यदि यह रफ्तार बनी रही तो जुलाई के अंत तक बांध लबालब हो सकता है। और इसी के साथ दो बड़े ऐतिहासिक रेकॉर्ड बन सकते हैं।
Published on:
06 Jul 2025 10:42 pm