scriptसोनार किले के 99 बुर्ज इस तरह देंगे राष्ट्र प्रेम का संदेश, इस दिन जैसलमेर में उमड़ेगा देशभक्ति का ज्वार | 99 turrets of Sonar Fort will give message of national love | Patrika News

सोनार किले के 99 बुर्ज इस तरह देंगे राष्ट्र प्रेम का संदेश, इस दिन जैसलमेर में उमड़ेगा देशभक्ति का ज्वार

locationजैसलमेरPublished: Aug 12, 2018 12:57:54 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-जिला कलक्टर ने कहा, 14 अगस्त को जैसाण में उमड़ेगा देश भक्ति का ज्वार

 Sonar Fort

सोनार किले के 99 बुर्ज इस तरह देंगे राष्ट्र प्रेम का संदेश, इस दिन जैसलमेर में उमड़ेगा देशभक्ति का ज्वार

जैसलमेर. मानव शृंखला मार्ग पर तिरंगे झण्डे व गुब्बारे हर किसी को रिझाएंगे । स्वर्णनगरी के विख्यात ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के 99 बुर्जो के चारों तरफ लहराते तिरंगे झण्डे देशप्रेम व राष्ट्रभक्ति का जज्बा सिखाएंगे। हर घर पर तिरंगा झंडा लगेगा । कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से मुखातिब जिला कलक्टर ओम कसेरा ने कहा कि 14 अगस्त को मानव शृंखला का आगाज बीकानेर सीमा से सटे 1080 आर.डी.-भारमसर के शक्तिनगर से होगा और यह मानव शृंखला मदासर, चिन्नू, अवाय, नाचना, मोहनगढ़, काणोद, हमीरा, जैसलमेर शहर, डाबला, देवीकोट, सांगड़, फतेहगढ़, बींजसड., बाड़मेर सीमा तक लगभग 275 किलोमीटर की होगी। उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि देश को आजादी दिलाने और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले उन वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शहादत को सलाम कार्यक्रम जैसलमेर की सीमा में आयोजित हो रहा है। राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम में सभी को तन-मन से जुट कर एक लाख से अधिक लोगों की भागीदारी इसमें सुनिश्चित करनी है। उन्होंने सभी लोगों को 14 अगस्त को प्रात: 10 बजे तक मानव शृंखला स्थल पर लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। जिला कलक्टर ने कहा कि मानव शृंखला का आयोजन 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा । उन्होंने बताया कि प्रदेश की मुख्यमंत्री इस मानव शृंखला का अवलोकन हेलिकॉप्टर के माध्यम से करेगी और सभी देश के सिपाहियों का हौसला अफजाई भी करेगी । उन्होंने बताया कि मानव शृंखला के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय की जा रही है और इसके लिए तिरंगे झण्डे, गुब्बारों आदि की व्यवस्था कर दी गई है । उन्होंने बताया कि इसमें आर्मी, सीमा सुरक्षा बल, एयरफोर्स का भी पूरा सहयोग लिया जा रहा है । आगमी 14 अगस्त को एक बजे राष्ट्रगान के साथ मानव शृंखला का समापन होगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो