
‘लक्ष्य के अनुरूप समय पर शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित कराने की जरूरत’
जैसलमेर. जिला कलक्टर नमित मेहता ने मुख्य विकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से एनएचएम के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली और विशेष रूप से टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण तथा गर्भवती महिलाओं की जांच लक्ष्य के अनुरूप कम से कम 90 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि अर्जित करें, इसके लिए वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में विशेष प्रयास करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर मेहता ने सीएमएचओ कार्यालय की सामान्य शाखा, लेखा शाखा, संस्थापन शाखा, जिला तम्बाकू प्रकोष्ठ, एनएचएम , एनसीडी व पीसीपीएनडीटी सैल, जिला औषधि भंडार इत्यादि के कक्षों का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि सभी कक्षों के बाहर अधिकारी का नाम अंकित किया जाए। उन्होंने जिला तम्बाकू प्रकोष्ठ प्रभारी को जिले में तम्बाकू नियंत्रण के संबंध में विशेष जागरुकता कार्यक्रम ग्रामीण अंचलों में चलाएं, वहीं माह में 8 - 10 दिवस फिल्ड में भ्रमण कर कार्यक्रम के प्रति विषेष कार्य करें। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला लक्ष्य के अनुरूप विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में उपलब्धि अर्जित नही होती है उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएं। उन्होने डीपीएम एनएचएम को निर्देष दिये कि वे भी फील्ड का भ्रमण कर विभिन्न कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करें,जहां भी गैप हो उसे पूरा कराएं। उन्होनें जिला औषधि भंडार का भी निरीक्षण किया तथा वहा उपलब्ध दवाओं के स्टॉक को भी देखा । उन्होने डॉ बीएल बुनकर से जिला औषधि भंडार में उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली तो अवगत कराया कि यहां 544 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। जिला कलक्टर मेहता ने गांधी कॉलोनी स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
स्वास्थ्य व पोषण पखवाड़ा के तहत हुई गतिविधियां
जैसलमेर. स्वास्थ्य व पोषण पखवाड़ा के तहत पीरामल फाउंडेशन की ओर से जावंध नई में स्थानीय विद्यालय में स्वास्थ्य व पोषण जागरुकता कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें विद्वालय के अध्यापिका राजकंवर ने बच्चों को पोषण की जानकारी देते हुए उन्हें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। ब्लॉक ट्रासमिशन अधिकारी राहुल चौधरी ने हाथ धुलाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीरामल फाउंडेशन के जिला विवरण विश्लेषक रोहित शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य व पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के सानिध्य में नेहरु युवा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास,स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले में मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा 22 मार्च तक चलाया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न गांवो में स्वास्थ्य व पोषण सबंधित गतिविधियां आयोजित होगी।
Published on:
14 Mar 2019 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
