
जैसलमेर शहर में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके अंतर्गत गड़ीसर सरोवर के पास और एयरफोर्स मार्ग पर अतिक्रमण हटवाए गए। नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि गड़ीसर के पास आरटीडीसी की घुमटी के पास व्यावसायिक प्रतिष्ठान चलाया जा रहा था। उस पर घास के छप्पर आदि डाले गए थे। उसे हटवाने की कार्रवाई अमल में लाई गई। वहीं दूसरी तरफ पशुपालन विभाग की सम्पत्ति को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देशानुसार की गई। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश वरंगटीवार ने बताया कि पशुपालन विभाग की एयरफोर्स मार्ग पर अवस्थित सम्पत्ति पर स्थाई व अस्थाई कब्जे पिछले समय से किए गए थे। इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन को अवगत करवाया। जिस पर मंगलवार को प्रशासन ने अस्थाई कब्जे साफ करवाए हैं।
Published on:
21 Jan 2025 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
