scriptमंदिरों में गूंजने लगे फाल्गुनी-भक्ति गीत,रंगो के त्यौहार होली को लेकर जबरदस्त उत्साह | Falguni-Devotional songs resonate in temples of jaisalmer | Patrika News

मंदिरों में गूंजने लगे फाल्गुनी-भक्ति गीत,रंगो के त्यौहार होली को लेकर जबरदस्त उत्साह

locationजैसलमेरPublished: Mar 17, 2019 11:33:26 am

Submitted by:

Deepak Vyas

जिले में होलाअष्टक लगने के साथ एक ओर मंदिरों में फाल्गुनी भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दे रही है।

jaisalmer

मंदिरों में गूंजने लगे फाल्गुनी-भक्ति गीत,रंगो के त्यौहार होली को लेकर जबरदस्त उत्साह

जैसलमेर. जिले में होलाअष्टक लगने के साथ एक ओर मंदिरों में फाल्गुनी भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दे रही है। शहर के सोनार दुर्ग स्थित एतिहासिक लक्ष्मीनाथ मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में भक्ति गीत सुने जा सकते हैं। उधर, गली मोहल्लों में होली के गीतों की मस्त धमचक शुरू हो गई है।
होली गीतो से सरोबर हो रही परमाणु नगरी
-गली मोहल्लों में भी होली के भजनों व गीतों की धूम
पोकरण. फाल्गुन माह में आने वाले रंगो के त्यौहार होली को लेकर परमाणु नगरी पोकरण में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। होलका नक्षत्र लगते ही कस्बे में होली के गीतों व भजनों की आहट सुनाई देने लगी है। गुलाबी ठण्ड की रातों में कस्बे के मुख्य गली मोहल्लों व मंदिरों में पुरुषों व महिलाओं की ओर से भगवान श्रीकृष्ण व शिव के जीवन से जुड़े होली के गीत व भजन गाकर होली के नजदीक आने के संकेत दे रहे है। कस्बे में गत कई वर्षों से स्थानीय लोगों की ओर से रंगों के इस त्यौहार को कॉस्मेटिक रंगो व गुलाल का उपयोग एक तरह से बंद सा कर दिया है तथा रंगों का उपयोग केवल छोटे बच्चों तक ही सीमित रह गया है। आमजन की ओर से इसका उपयोग कम किया जा रहा है।
मंदिरों में भगवान के आगे खेलते हैं होली
स्थानीय गांधी चौक स्थित गोवद्र्धन नाथजी की हेवली तथा संत गजानन महाराज के मंदिर में इन दिनों होली के मौके पर पुरुषों व महिलाओं की ओर से पुष्पों व गुलाल से होली खेली जा रही है तथा सुबह व शाम के समय भगवान श्रीकृष्ण व राधिका के जीवन से जुड़े भजन किए जा रहे है। इसी प्रकार पोकरण के प्रसिद्ध भजन गायकों की ओर से रात के समय कस्बे के अलग-अलग सार्वजनिक स्थलो पर कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पों की होली खेली जा रही है पुष्करणा, स्वर्णकार, माहेश्वरी समाज के मोहल्लों में भजन किए जा रहे है। भजनों के दौरान गली मोहल्लों का वातावरण धर्ममय हो जाता है तथा होली के त्यौहार की रंगत नजर आती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो