31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारे और स्लोगन प्रतियोगिता में झलका उत्साह

किशनीदेवी मगनीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस 2 की ओर से आयोज्य स्वच्छता पखवाड़े के तहत तीसरे दिन शाला प्रांगण में नारे और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
Glow excitement in nara and slogan competition

नारे और स्लोगन प्रतियोगिता में झलका उत्साह

जैसलमेर. किशनीदेवी मगनीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस 2 की ओर से आयोज्य स्वच्छता पखवाड़े के तहत तीसरे दिन शाला प्रांगण में नारे और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 110 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी माया व्यास ने स्वच्छता के बारे में जन चेतना जगाने के लिए नारे व स्लोगन पर चर्चा की व छात्राओं में इसी के माध्यम से जन-जन तक संदेश पहुंचाने व अधिक से अधिक जनसहभागिता तक इस संदेश को पहुंचाकर आमजन को स्वच्छता अभियान से अवगत करवाया जाए। युवा शक्ति के माध्यम से ही प्रचार-प्रसार दु्रत गति से पहुंचाया जा सकता है। संस्था प्रधान सरोज गर्ग व शाला परिवार के सदस्यों ने स्वच्छ भारत मिशन पर अपने विचार व्यक्त किए।

जॉय ऑफ गिविंग कार्यक्रम का आगाज
जैसलमेर. शहर में 3 अगस्त को केन्द्रीय विद्यालय (वायु सेना स्थल) जैसलमेर के पावन प्रंागण में प्राचार्या समरीन कादरी के नेतृत्व में जॉय ऑफ गिविंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्या ने कहा कि जॉय ऑफ गिविंग केन्द्रीय विद्यालय संगठन की एक अनूठी पहल है जिससे बालको में सहभागिता, सहयोग एवं मैत्री के मानवीय गुणो का विकास होता है। विद्यालय में अध्ययनरत सभी बालक-बालिकाओं ने अनुपयोगी या अतिरिक्त वस्त्र, खिलौने आदि प्रार्थना सभा में प्राचार्या के प्रोत्साहन से स्वेच्छा पूर्ण जमा करवाए तथा ये सामग्री जरूरतमंद बालक बालिकाओं को वितरण की जाएगी ।

नव नियुक्त उपखण्ड अधिकारी राजपुरोहित ने कार्यभार संम्भाला
जैसलमेर. नव नियुक्त उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित ने शुक्रवार को जैसलमेर उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विविध कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया तथा जैसलमेर जिले के भौगोलिक स्थिति एवं विकास योजनाओं, राजकीय कार्य क्रियाकलापों इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

धमाके से थर्राया भीखोड़ाई व बलाड़ क्षेत्र
पोकरण. भणियाणा उपखण्ड क्षेत्र के भीखोड़ाई, बलाड़ व राजमथाई के आसपास क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह कहीं हुए जोरदार धमाके से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा। गौरतलब है कि शुक्रवार को भणियाणा क्षेत्र के राजमथाई अथवा भीखोड़ाई व बलाड़ के आसपास कहीं जोर से धमाका हुआ। धमाके से क्षेत्र थर्रा उठा तथा उसकी आवाज इतनी भारी थी कि राजमथाई से भीखोड़ाई व भणियाणा क्षेत्र के चैनपुरा, रातडिय़ा, झाबरा तक जोर से आवाज सुनाई दी। जिससे ग्रामीणों में भय व दहशत माहौल हो गया। हालांकि इस संबंध में फलसूण्ड पुलिस थाने में किसी भी व्यक्ति की ओर से नुकसान को लेकर मामला दर्ज नहीं करवाया गया, न ही कहीं कोई नुकसान की जानकारी मिली है।