
अपराध गोष्ठी में छाया रहा पत्रिका का अभियान,एसपी बोले-‘रुक जानी चाहिए अवैध शराब बिक्री एवं शराब तस्करी’
जैसलमेर. थाना स्तर पर पुलिस कार्य प्रणाली को सुदृढ करने के लिए पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा की ओर से पुलिस अधीक्षक के सभागार में जिले के थानाधिकारियों व वृत्ताधिकारियों की अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पत्रिका की ओर से चलाया गया अभियान ‘रेगिस्तान में रोकनी होगी मदिरा की धारा’ छाया रहा। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने सभी थानाधिकारियों को संबंधित थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को कहा और ज्यादा से ज्यादा नाकाबंदी एवं गश्त करने के निर्देश दिए। थाना स्तर पर पुलिस कार्य प्रणाली को सुदृढ करने के लिए पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा की ओर से पुलिस अधीक्षक के सभागार में जिले के थानाधिकारियों व वृत्ताधिकारियों की अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा, वृत्ताधिकारी वृत पोकरण रामचन्द्र चैधरी, वृत्ताधिकारी वृत नाचना सरदारदान एवं जिले के थानाधिकारी व आरआइ किशनसिंह, यातायात शाखा प्रभारी कपूराराम, सहायक उप निरीक्षक नारायणसिंह, और केपीसिंह उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक की ओर से थानाधिकारियों से थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। अपराध गोष्ठी का आयोजन आगामी त्यौहार एवं विधानसभा चुनाव 2018 के उपलक्ष्य में कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त आयोजनों के संबंध में अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक की ओर से थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में इसदादी कार्यवाही, लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही, एमवी एक्ट की कार्यवाही, अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही, सम्पति संबंधी अपराधों में बरामदगी अधिकाधिक करने, स्थायी वारंटियों, भगौडों और पीओस को गिरफतार करने, हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, केश ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित प्रकरणों में तुरंत कार्यवाही के लिए कहा। उन्होंने वृत्ताधिकारियों व थानाधिकारियों को संबंधित हल्का क्षेत्र में जनसहभागिता की मीटिंग करने को कहा, ताकि आमजन से आपसी मेल मिलाप एवं सामंजस्य स्थापित हो सके। उन्होंने थानाधिकारियों को संबंधित थाने पर सराहनीय कार्य करने की बात कही।
Published on:
06 Nov 2018 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
