सम सेंटर के चूजों का नामकरण
जैसलमेर के सम क्षेत्र में स्थित गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में गोडावण के पांच चूजों को सिंदूर, एटम, मिश्री, व्योम और सोफिया के नाम से पुकारा जाएगा। गौरतलब है कि जिले के सम व रामदेवरा ब्रीडिंग सेंटरों में दुनिया के लुप्त प्राय: पक्षी गोडावण के संरक्षण व संवद्र्धन के लिए काम किया जा रहा है। इस साल अब तक इन सेंटरों में कुल 21 गोडावण चूजों का जन्म हो चुका है। जिसमें 1 जून को जन्मा चूजा शामिल है। मई महीने में कुल 7 चूजों का जन्म दर्ज किया गया। जिनमें से 5 चूजों का नामकरण सेना के सम्मान के लिए रखा गया है। नामकरण में एक चूजे का नाम सैन्य अभियान के नाम ‘सिंदूर’ पर रखा गया। एक अन्य चूजे का नाम ‘एटम’ रखा गया, जो सामरिक शक्ति को समर्पित है। ‘मिश्री’ नाम साइबर-जासूसी के खिलाफ काम कर रही खुफिया टीम के अफसर के कोडनेम पर रखा गया है। ऐसे ही व्योम नाम वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और ‘सोफिया’ नाम सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी से प्रेरित है।