scriptMemorandum given by taking out a procession regarding circle dispute | भणियाणा में सर्किल विवाद को लेकर जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन | Patrika News

भणियाणा में सर्किल विवाद को लेकर जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन

locationजैसलमेरPublished: Jun 26, 2023 07:30:05 pm

Submitted by:

Deepak Soni

क्षेत्र के भणियाणा गांव के मुख्य चौराहे के सौंदर्यकरण, प्रतिमा लगाने को लेकर चल रहा विवाद लगातार जारी है। सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने गांव में सभा आयोजित कर जुलूस निकाला और विरोध जताया।

भणियाणा में सर्किल विवाद को लेकर जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन
पोकरण. भणियाणा में आयोजित सभा में उपस्थित लोग।

पोकरण. क्षेत्र के भणियाणा गांव के मुख्य चौराहे के सौंदर्यकरण, प्रतिमा लगाने को लेकर चल रहा विवाद लगातार जारी है। सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने गांव में सभा आयोजित कर जुलूस निकाला और विरोध जताया। गौरतलब है कि गत दिनों ग्राम पंचायत की ओर से चौराहे के सौंदर्यकरण का कार्य शुरू किया गया था। जिसके बाद 21 जून की मध्यरात्रि बाद कुछ युवाओं ने चौराहे पर महाराणा प्रताप की तस्वीर स्थापित की और मालाएं पहनाई। जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर चलाया। इस दौरान अन्य लोग एकत्रित हो गए और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तस्वीर को ससम्मान पुलिस थाने में रखवा दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस जाब्ता गांव में तैनात कर दिया। दूसरे पक्ष ने जैसलमेर पहुंचकर जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सुपुर्द किया और विरोध जताते हुए चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग की। जिसके बाद सोमवार को एक पक्ष की ओर से सभा आयोजित कर जुलूस निकाला गया। चौराहे के सौंदर्यकरण व प्रतिमा लगाने का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस की ओर से भी एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल गांव में तैनात कर गश्त भी बढ़ा दी गई है।
सभा आयोजित कर निकाला जुलूस, दिया ज्ञापन
चौराहे के सौंदर्यकरण में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को एक पक्ष के बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस निकाला। गांव में एक सभा आयोजित की गई। इसमें रणवीरसिंह गोदारा सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इसके बाद रणवीरसिंह, सरपंच राजेन्द्र जाखड़ आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस निकाला, जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां तहसीलदार को जिला कलक्टर के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि गांव के चौराहे के सौंदर्यकरण का कार्य नियमानुसार ग्राम पंचायत की ओर से करवाया जा रहा है। 21 जून की रात यहां कुछ लोगों ने कार्य को ध्वस्त कर सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाकर अतिक्रमण का प्रयास किया। ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें धमकियां दी गई। जिस पर ग्राम पंचायत की ओर से पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि आरोपियों की ओर से सोशल मीडिया एवं मौके पर अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे शांति व्यवस्था बिगडऩे की आशंका है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की आमसभा में सर्वसम्मति से चौराहे का नामकरण स्व.चौधरी खरताराम सर्किल रखने एवं उनकी प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव लिया गया है। जिसका कार्य दो वर्षों से प्रक्रियाधीन है। कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा पर भणियाणा के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण भी चौधरी खरताराम के नाम से किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की ओर से स्व.चौधरी खरताराम के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यदि ऐसे लोगों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बिगडऩे की आशंका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.