1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: टायर फटने से पलटी गाड़ी, बड़ा हादसा टला, सड़क पर फैला सामान

पोकरण क्षेत्र के माड़वा गांव के पास टायर फटने से एक पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में पिकअप सवार किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी।

less than 1 minute read
Google source verification
tire_burst_in_pokhran.jpg

पोकरण क्षेत्र के माड़वा गांव के पास टायर फटने से एक पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में पिकअप सवार किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। एक पिकअप सोमवार को पोकरण से भणियाणा की तरफ जा रही थी।

बड़ा हादसा टला

इस दौरान माड़वा गांव के पास अचानक टायर फट जाने से संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। जिससे उसमें भरा किराणे का सामान सड़क पर बिखर गया। हादसे में पिकअप सवार दो जनों को मामूली चोटें ही लगी। गंभीर चोट नहीं लगने से बड़ा हादसा टल गया।

कच्चे मकान में लगी आग

वहीं फलसूंड क्षेत्र के दानासर गांव में रविवार शाम एक कच्चे मकान में लगी आग से सामान जलकर नष्ट हो गया। दानासर निवासी विरधाराम पुत्र धन्नाराम के कच्चे मकान में रविवार की शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और मकान व सामान धूं-धूं कर जलने लगा।

यह भी पढ़ें- पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में सत्यापन को लेकर गंभीरता जरूरी

आग से खाने-पीने का सामान, अनाज, बिस्तर, कपड़े, चारपाइ आदि जलकर नष्ट हो गए। आग की लपटें व धुंआ देखकर आस पड़ौस से लोग एकत्रित हुए और करीब दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया। सूचना पर फलसूंड पुलिस ने दानासर पहुंचकर मौका मुआयना भी किया।

यह भी पढ़ें- पैंथर ने हमला कर युवक को किया घायल, बकरी को बनाया शिकार