
पोकरण क्षेत्र के माड़वा गांव के पास टायर फटने से एक पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में पिकअप सवार किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। एक पिकअप सोमवार को पोकरण से भणियाणा की तरफ जा रही थी।
बड़ा हादसा टला
इस दौरान माड़वा गांव के पास अचानक टायर फट जाने से संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। जिससे उसमें भरा किराणे का सामान सड़क पर बिखर गया। हादसे में पिकअप सवार दो जनों को मामूली चोटें ही लगी। गंभीर चोट नहीं लगने से बड़ा हादसा टल गया।
कच्चे मकान में लगी आग
वहीं फलसूंड क्षेत्र के दानासर गांव में रविवार शाम एक कच्चे मकान में लगी आग से सामान जलकर नष्ट हो गया। दानासर निवासी विरधाराम पुत्र धन्नाराम के कच्चे मकान में रविवार की शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और मकान व सामान धूं-धूं कर जलने लगा।
आग से खाने-पीने का सामान, अनाज, बिस्तर, कपड़े, चारपाइ आदि जलकर नष्ट हो गए। आग की लपटें व धुंआ देखकर आस पड़ौस से लोग एकत्रित हुए और करीब दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया। सूचना पर फलसूंड पुलिस ने दानासर पहुंचकर मौका मुआयना भी किया।
Published on:
13 Feb 2024 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
