6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF जवान पर युवती ने लगाया शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, तलाशती आ पहुंची राजस्थान के जैसलमेर…

सीमा सुरक्षा बल की 56 बटालियन में जैसलमेर में तैनात जवान ( BSF Jawan ) पर एक युवती ने लम्बे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद अब शादी से इनकार करने का आरोप लगाते हुए देह शोषण ( Sexual Abuse charges ) करने का मामला जैसलमेर महिला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर.
सीमा सुरक्षा बल की 56 बटालियन में जैसलमेर में तैनात जवान ( BSF Jawan ) पर एक युवती ने लम्बे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद अब शादी से इनकार करने का आरोप लगाते हुए देह शोषण ( Sexual Abuse charges ) करने का मामला जैसलमेर महिला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है।


शादी होने वाली थी, किया इनकार ( BSF NEWS )

जवान पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का निवासी है। दोनों की परिवारजनों की रजामंदी से सगाई हो चुकी थी और इस माह के आखिर में उनकी शादी होने वाली थी। युवती ने बताया कि अब उक्त जवान शादी से इनकार कर रहा है। इस पर वह युवती जैसलमेर पहुंच गई तथा जब उक्त जवान से मिलने गई तो उसने उसके साथ दुव्र्यवहार किया और मारपीट की।

बयान के बाद होगी आगे कार्रवाई

शिकायत के बाद महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और युवती का मेडिकल करवाया गया है। न्यायालय में उसके बयान के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। महिला थानाधिकारी नाथूसिंह चारण ने बताया कि युवती की ओर से दर्ज प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। उसकी मेडिकल जांच भी करवाई जा चुकी है। बयान के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यह खबरें भी पढ़ें...

महिलाओं के वेश में कार में घूम रहे थे तीन युवक, लोगों ने कार को घेरकर रुकवाया और कर दी धुनाई


ट्रैफिक नियमों को लेकर एक्शन मोड में सरकार, कल से राजस्थान में होने जा रहा है कुछ ऐसा


देर रात हुई बड़ी वारदात: स्वर्ण व्यवसायी पर बदमाशों ने किया हमला, 4 लाख की नकदी और 16 लाख के जेवर लूटे