
लालगढ़ एक्सप्रेस व लीलण एक्सप्रेस में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी,जानिए पूरी खबर
जैसलमेर. रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 08 रेलसेवाओं के डिब्बों में अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 14704/14703,लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ़ से 10 नवंबर और जैसलमेर से 12 नवम्बर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: कोलायत, फलौदी, रामदेवरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी।
गाड़ी संख्या 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से आगामी 10 नवंबर को जयपुर स 11 नवम्बर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। बढ़ोतरी से इस गाडी के मुख्यत: लालगढ़, बीकानेर, नागौर, मेडता रोड जं., मकराना, फुलेरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 19717/19718, जयपुर-चंडीगढ़-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 10 एवं 11 नवम्बर और बचंडीगढ़ से 11 तथा 12 नवम्बर को 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रोहतक, अंबाला कैंट एवं अन्य स्टेषनो के सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी। गाड़ी संख्या 12983/12984, अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में अजमेर से 11 नवम्बर को एवं चंडीगढ़ से 12 नवम्बर को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाडी, रोहतक, अंबाला कैंट एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी।
गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस में अजमेर से 10 एवं 11 नवम्बर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, अजमेर, अजमेर, किशनगढ़, वनस्थली निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, गुना, अशोक नगर, दामोह, कटनीमुरवाडा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी। गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से 8 नवम्बर को एवं कोलकाता से 9 नवम्बर को 01 द्वितीय शयनयान डिब्बें की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के मुख्यतया: जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, कानपुर, इलाहाबाद, धनबाद एवं अन्य स्टेषन के यात्रियों को द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी।
Published on:
06 Nov 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
