6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट मंत्री के गले में सपेरे ने अचानक डाल दिए 2 सांप, मचा हड़कंप, Video Viral

Video Viral: जैसलमेर जिले के पोकरण में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की जान पर आफत बन आई। एक सपेरे ने दो सांप मंत्री के गले में डाले तो मंत्री सकपका गए। दरअसल भणियाणा के निजी विद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सालेह मोहम्मद और पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा शिरकत कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
viral_video.jpg

Video Viral: जैसलमेर जिले के पोकरण में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की जान पर आफत बन आई। एक सपेरे ने दो सांप मंत्री के गले में डाले तो मंत्री सकपका गए। दरअसल भणियाणा के निजी विद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सालेह मोहम्मद और पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा शिरकत कर रहे थे। कार्यक्रम में सांप का खेल दिखाने आए एक सपेरे ने मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में शौकिया तौर पर सांप डालने लगा, लेकिन सांप को गले के पास देखकर मंत्री घबरा गए।

यह भी पढ़ें : सगाई की रस्म करने जाते वक्त खराब हुई कार, फिर गधे और ढोल-नगाड़ों के साथ शोरूम पहुंचा मालिक, Video Viral

सांपों को देखकर वह कुर्सी से उठकर दूर जाने लगे और सपेरे को रोकने की कोशिश भी की। जिसका वीडियो लाखों यूजर ने देखा और सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। सपेरे की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने सपेरे को वहां से सांपों के साथ दूर हटा दिया। वायरल वीडियो के बाद एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सपेरे को अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगता हुआ नजर आया। सपेरे को गलती का अहसास होने पर मंत्री के पास पहुंचकर पैर छूकर माफी मांगी। जिसके बाद मंत्री ने सपेरे को माफ किया। घटना के दोनों वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद आ रहे हैं।