26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jalore News: महज 2 लाख रुपए में वृद्ध को थमा दिया 1 किलो सोने का हार, बेटे ने बताई सच्चाई तो पिता के उड़े होश

पुलिस ने बताया कि वृद्ध पीरसिंह पैदल खारी रोड की तरफ जा रहा था, तब रास्ते में अज्ञात व्यक्ति रोता हुआ मिला। उसने कहा कि पत्नी गंभीर बीमार है एवं उसे 2 लाख रुपए की आवश्यकता है।

2 min read
Google source verification
fraud in Jalore

पुलिस की गिरफ्त में ठगी की वारदात के दोनों आरोपी। (फोटो- पत्रिका)

एक वृद्ध को नकली हार को सोने का बताकर 2 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने राजफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। साथ ही वृद्ध से ठगे दो लाख रुपए भी बरामद करने का प्रयास कर रही है।

आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी रामेश्वरलाल ने बताया कि 25 मई को लाखावास निवासी वृद्ध पीरसिंह राजपूत ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि अज्ञात लोगों ने बीमारी का बहाना बनाकर उसे एक किलो वजनी नकली हार को सोने का बताकर दो लाख रुपए ठग लिए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के बाद आरोपी आरोपी सोमता गांव हाल शहर के गुणीनाड़ा निवासी हरीराम पुत्र भीमाराम बागरी व सुरेश कुमार पुत्र भीमाराम बागरी को नरता गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वृद्ध के साथ ठगी की वारदात करना स्वीकार किया।

बीमारी का बनाया बहाना

पुलिस ने बताया कि लाखावास निवासी वृद्ध पीरसिंह शहर के नाहर हॉस्पिटल से पैदल खारी रोड की तरफ जा रहा था, तब रास्ते में अज्ञात व्यक्ति रोता हुआ मिला। साथ ही हाथ जोड़कर निवेदन करने लगा कि उसकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार है एवं उसे 2 लाख रुपए की आवश्यकता है। उसकी एवज में वह सोने के आभूषण देगा। वह आभूषण उसे बाड़मेर में नींव खुदाई के दौरान मिला था।

यह वीडियो भी देखें

नकली हार थमाया

वृद्ध ने उसकी स्थिति को देखते हुए बातों पर विश्वास कर लिया और पैसे देने की हामी भरी। 23 मई की शाम को आरोपी शाम 6 बजे उसी स्थान पर फिर मिला। आरोपी एक कपड़े की थैली में एक सोने का नकली हार लेकर आया। उसने पीड़ित से सोने का हार बताते हुए उसे विश्वास में लिया। विश्वास करते हुए 2 लाख रुपए देते हुए पीड़ित ने हार ले लिया। उसने वह हार अपने पुत्र वागसिंह को दिखाया। जांच में हार नकली होने की जानकारी मिली। ठगी की वारदात का आभास होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड के साथ लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़ी पत्नी, साथ में सो रहे पति को नहीं लगी भनक