
कार्रवाई करती टीम। फोटो- पत्रिका
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरवाना थाने में पदस्थापित हैड कांस्टेबल भंवरलाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को थाना परिसर स्थित उसके राजकीय आवास से पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, हैड कांस्टेबल भंवरलाल सरवाना थाने में दर्ज एक प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी के रूप में कार्यरत था। उसने आरोप लगाया कि मामले में नामजद आरोपियों के अलावा अन्य सह-आरोपितों को न जोड़ने और मुकदमे में सहयोग करने की एवज में परिवादी वकील से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इस पर वकील ने एसीबी को शिकायत दर्ज करवाई।
यह वीडियो भी देखें
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और तय राशि लेते ही भंवरलाल को रंगे हाथों दबोच लिया। यह ट्रैप कार्रवाई एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस भुवन भूषण यादव के सुपरविजन और एसीबी बाड़मेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई। पूरी टीम मौके पर मौजूद रही और कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
Updated on:
06 Sept 2025 07:40 pm
Published on:
06 Sept 2025 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
