1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: राजस्थान के इस गांव में किसानों के साथ हो रहा धोखा, बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने

Rajasthan News: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसल 2023 को एक साल हो चुका है, लेकिन किसानों को नुकसान का कोई मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को लाभ मिलना तो दूर उनसे इस योजना के नाम पर कंपनी ने फर्जीवाड़ा किया। नित नई गड़बड़ियां उजागर होने के बावजूद प्रशासन की सहानुभूति कंपनी के प्रति है। यही कारण है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। चितलवाना में काश्तकार रिड़मलराम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसल 2023 में खातेदारी भूमि पर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ऋण लिया हुआ है। उसी के आधार पर बैंक में प्रपत्र भरकर के खेत में बोई फसल मूंगफली का बीमा प्रिमियम राशि बैंक से जमा करवाई गई।

खरीफ फसल पकने के वक्त बैमोसम बारिश से फसलों में खराबा हुआ था, जिसके बाद फसल खराबे की बीमा कम्पनी के हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। उसी के आधार पर बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि सांवरमल बैरवा ने किसान के खेत में खराब फसल का सर्वे किया गया। खराबा सर्वे रिपोर्ट के प्रपत्र पर खराबा रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, कृषि पर्यवेक्षक व काश्तकार के हस्ताक्षर हुए थे। इस प्रक्रिया के बाद काश्तकार के बीमा क्लेम नहीं आया तो उसने प्रशासन और बीमा कंपनी को अवगत करवाया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सूचना के अधिकार के तहत जो रिपोर्ट मिली, उसमें कई परतें खुली। सर्वे फार्म की प्रतिलिपि में सर्वे स्टाफ को बदल दिया गया। कम्पनी ने सर्वे प्रतिनिधि महावीर सिंह के रूप में मौजूदगी बताई, जबकि सर्वे के दौरान यह नहीं आया था। काश्तकार रिड़मलराम के खेत में सर्वे करने के लिए सांवरमल बैरवा आया था।

बीमा कम्पनी को नहीं है प्रशासन का डर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसल 2023 को एक साल हो चुका है, लेकिन किसानों को नुकसान का कोई मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है। बीमा कम्पनी ने किसानों के खराबा के सर्वे रिपोर्ट को ही बदल दिया। किसानों का आरोप है कि पूरे मामले में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- एक माह बाद भी 14 करोड़ की कोडिन तस्करी का आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, नहीं हो पाया नेटवर्क का खुलासा