28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: घर से फैक्ट्री के लिए निकले युवक का अपहरण कर 6 लाख रुपए के साथ मांगा ऐसा फार्मूला

रिपोर्टकर्ता के अनुसार करीब 7 साल से ग्रेनाइट पत्थर पर पॉलिसी करने की मेटल बट्टी बनाने का काम है। पत्थर की चमक के लिए घिसाई के लिए बनने वाली इस बट्टी की डिमांड है। बदमाशों ने रुपए के साथ इसके फार्मूले की भी मांग की।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Crime: जालोर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण में एक युवक के अपहरण और उसकी एवज में 6 लाख रुपए की फिरौती वसूलने का मामला सामने आया है। उद्यमी रतनलाल लोहार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पुत्र राजेंद्र लोहार साईं विहार कॉलोनी से दोपहर 2 बजे के लगभग फैक्ट्री के लिए निकला। उसके बाद वह फैक्ट्री नहीं पहुंचा।

इस बीच प्रार्थी के फोन पर राजेंद्र के फोन से शाम करीब 4 बजे मैसेज आया, जिसमें 6 लाख रुपए की मांग की गई। इस दौरान मेटल बट्टी का फार्मूला साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचने की धमकी दी। इस दौरान बदमाशों ने कहा कि कहां पर आना है ये रात 12 बजे बताएंगे। यह भी धमकी दी कि पुलिस या अन्य किसी को इस बारे में बताया तो राजेंद्र को जान से मार देंगे। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों की गिरतारी के लिए विशेष टीमों का गठन करने के साथ धरपकड़ अभियान शुरु किया गया।

फिरौती के साथ फार्मूला भी मांगा

रिपोर्टकर्ता के अनुसार पूर्व में खुद की ग्रेनाइट इकाई थी। पिछले करीब 7 साल से ग्रेनाइट पत्थर पर पॉलिसी करने की मेटल बट्टी बनाने का काम है। पत्थर की चमक के लिए घिसाई के लिए बनने वाली इस बट्टी की डिमांड किशनगढ़, बैंगलोर और राजसमंद समेत अन्य स्थानों तक है। बदमाशों ने रुपए के साथ इस फार्मूले की भी मांग की।

रात 3 बजे तक मैसेज से रुपए की मांग

घटनाक्रम की सूचना पुलिस सोमवार शाम को ही दे दी गई थी, जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही। आरोपियों ने पहले हरजी थांवला 6 लाख रुपए लेकर पहुंचने का मैसेज प्रार्थी को किया। देर रात तक 3 से 4 बार प्रार्थी रतनलाल यहां पहुंचे, लेकिन आरोपियों में से कोई भी मौजूद नहीं था। इस बीच देर रात 3 बजे अंतिम मैसेज आया, जिसमें 6 लाख रुपए लेटा जवाई नदी के पास लेकर पहुंचने की बात कही। प्रार्थी पुलिस की निगरानी में वहां भी पहुंचा, लेकिन कोई मौजूद नहीं था।

पुत्र की वाइस रिकॉर्ड भेजी

फोन पर कुछ देर बाद ही वाइस रिकॉर्ड भेजी गई। जिसमें अपहृत कह रहा है कि ये जो बता रहे हैं, वह दे दो। वरना ये लोग मुझे मार देंगे। पुलिस मामले में जांच कर रही है, लेकिन घटनाक्रम में कुछ संदिग्ध पहलू भी है, जिसके आधार पर पुलिस फोन रिकॉर्ड और फोन लोकेशन की जांच कर रही है। पुलिस राजेेंद्र के लेनदेन से जुड़े मामलों की जानकारी भी जुटा रही है।

पुलिस ने व्यापारियों से किया संवाद

इधर, पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन की मौजूदगी में मंगलवार सवेरे ग्रेनाइट उद्यमियों की बैठक का आयोजन औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण में किया गया। जिसमें व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की। पुलिस उप अधीक्षक जैन ने मामले उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया साथ ही कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर जरुरत के अनुसार ग्रेनाइट एसोसिएशन ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में यहां रेलवे में क्लर्क की नौकरी के लिए दिए 16 लाख, उसने थमाया ज्वाइनिंग का फर्जी लेटर, जानें पूरा मामला