
जयपुर के लिए रवाना हुई शहीद राजीव की पार्थिव देह, Indian Army ने कईं 'पाक' चौकियां उड़ाकर लिया बदला
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार देर रात पाकिस्तानी गोलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना का जवान शहीद हो गया। राजस्थान के जयपुर जिले में लुहाकना खुर्द निवासी शहीद राजीव सिंह शेखावत को रविवार को जम्मू के वायु सेना स्टेशन में सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर घर के लिए रवाना कर दिया गया।
सेना ने लिया बदला...
बता दें कि शनिवार रात पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गई। इसमें भारतीय सेना की 5 राजपूत रेजिमेंट के तीन जवान घायल हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां नायक राजीव सिंह शेखावत जिंदगी की जंग हार गए। अन्य घायलों में सोयम सिंह व आजाद सिंह शामिल है। शहीद राजीव सिंह शेखावत का पार्थिव शरीर रविवार को पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में लाया गया। यहां पोस्टमार्टम किया गया। सेना मुख्यालय में जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद हेलिकॉप्टर से पार्थिव शरीर जयपुर के लिए रवाना किया गया। शनिवार रात पुंछ के दिगवार सेक्टर में भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की चार सैन्य चौकियां तबाह कर दी। बताया जा रहा है कि कम से कम चार पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं।
इधर रविवार को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन जारी रहा। पाकिस्तानी सेना ने दोपहर को बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में जमकर गोलीबारी की। इसमें दो भारतीय जवान घायल हो गए। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
Published on:
09 Feb 2020 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
