
घाटी पर आतंकी साया! पाकिस्तानी करेंसी और विस्फोटक बरामद, हमले में शहीद हुए पुलिस के जवान
(जम्मू): स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच ही जम्मू—कश्मीर से आतंकित कर देने वाली खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए है। साथ में पाकिस्तानी करेंसी भी मिली है, इससे यह आशंका जताई जा रही है कि पडोसी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मदद कर नापाक हरकत कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बारामूला जिले में गुप्त सूचना मिलने के बाद सेना की ओर से विशेष सर्च अभियान चलाया गया था। यह अभियान मंगलवार 11 तारीख को शुरू हुआ था। गुरुवार को सेना ने पाकिस्तानी करेंसी के साथ ही हथियार भी बरामद किए। बरामद हथियारों में मैग्जीन सहित 3 पिस्टल, एके राइफल के 73 राउंड, 2 डिटोनेटर, 15 ग्रेनेड और पाकिस्तानी नोट बरामद किए। यह बरामदगी कर सेना ने आतंकियों के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फेर दिया है।
इससे पहले सेना ने पुलवामा जिले के बरसू इलाके में आतंकियों के दो गुप्त ठिकानों का भंडाफोड़ किया था। ओवर ग्राउंड वर्कर की निशानदेही पर जमीन के नीचे बनाए गए इन ठिकानों तक जवान पहुंचे। यहां से सामान्य जरूरत के वह सभी सामान मिले जिन्हें आतंकी उपयोग में लेते थे।
गौरतलब है कि सेना जम्मू—कश्मीर को आतंक मुक्त करने के अभियान में जुटी हुई है। इस अभियान में कुछ हद तक सफलता भी मिल रही है लेकिन किसी तरह आतंकी नापाक हरकतों को अंजाम देने में सफल हो जाते है। भारतीय स्वतंत्रता दिवस से पूर्व शुक्रवार को आतंकियों ने श्रीनगर के नौगाम में पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान जख्मी हो गया। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Published on:
14 Aug 2020 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
