
सिगरेट का एक कश लगाने दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, एक ने दूसरे पर चलाया चाकू
जांजगीर-चांपा. जिले मेें सिगरेट पीने के मामूली विवाद में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी युवक को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना खरौद नगर की है जहां बुधवार की देर रात इस यह घटना घटित हुई थी। दरअसल पीडि़त संजू यादव और आरोपी दीपक यादव दोनों में पुरानी दोस्ती है। घटना की रात भी दोनों एक साथ ही घूम रहे थे इसी दौरान नशे के आदी दीपक यादव ने संजू यादव से सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया।
पहले लड़ाई गाली गलौच तक रही मगर देखते ही देखते दीपक ने अपने पास रखे चाकू से संजू के हाथ और पेट पर वार कर दिया जिससे संजू घायल होकर गिर पड़ा, वहीं आरोपी दीपक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, पीडि़त के परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां से मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडि़त को रायपुर रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद से फरार आरोपी दीपक के रेस्ट हाउस मे छिपे होने की सूचना मुखबीर से मिली जिसके बाद दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
Read More : किराना दुकान से चोरी करने वाला एक युवक पकड़ाया, दूसरा पुलिस को चकमा देकर भागा
वहीं पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम धनगांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार की रात 10 बजे निगरानी बदमाश छायाराम बर्मन ने हत्या की नीयत से अपने दोस्त पर गोली चला दी थी। गोली लगने से धनगांव निवासी मनोज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे मेकाहारा रायपुर में भर्ती कराया गया। पामगढ़ पुलिस के अनुसार धनगांव निवासी मलीराम यादव का गांव का ही छाया राम बर्मन से छह माह से पैसे के लेन-देन का विवाद था। छाया राम बर्मन और कलीराम यादव दोनों पुराने दोस्त थे।
Published on:
29 Jun 2018 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
