28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल, एसडीएम ने किया सस्पेंड तो हड़ताल पर चले गए पटवारी

Bribe video viral: पटवारी के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर (FIR on Patwari) वापस लेने पटवारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की कर दी घोषणा, पटवारियों का कहना कि बिना विभागीय जांच (Departmental inquiry) किए क्यों दर्ज कराई गई एफआईआर, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को सस्पेंड (Suspend) करने की की मांग

2 min read
Google source verification
Bribe video viral

Patwari bribe taking video viral

जांजगीर-चांपा. Bribe video viral: पामगढ़ क्षेत्र के पटवारी देवेंद्र साहू द्वारा 5 हजार की रिश्वत लेने मामले में एसडीएम ने उसे सस्पेंड कर दिया था। वहीं उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पटवारी संघ अब आंदोलन पर उतर आया है। संघ का कहना है कि तहसीलदार पामगढ़ द्वारा बिना विभागीय जांच (Departmental inquiry) के पद के दुरूपयोग करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना गलत है। संघ इसका विरोध करता है। पटवारी के खिलाफ हुए एफआईआर को वापस लेने एवं तहसीलदार व नायब तहसीलदार पामगढ़ को निलंबित करने की मांग करते हुए पटवारी संघ (Patwari union) राजस्व व प्रशासन संबंधित समस्त कार्यों का बहिष्कार करते हुए गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।


गौरतलब है कि 30 मई को पामगढ़ क्षेत्र के पटवारी देवेंद्र साहू का घूस (Bribe) लेते हुए सोशल मीडिया (Social Media) में वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो (Viral video) के आधार पर एसडीएम पामगढ़ द्वारा बिना विभागीय जांच के उसे निलंबित कर दिया गया।

इधर 31 मई को पटवारी के खिलाफ धारा 384 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे क्षुब्ध होकर पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सचिव संदीप कुमार राठौर ने कहा कि राजस्व पटवारी संघ इसका विरोध करता है।

यह भी पढ़ें: नेशनल हाइवे पर बुजुर्ग को कुचलते हुए धड़ाधड़ निकल गए 3 हाइवा, सड़क से खुरचकर उठानी पड़ी लाश


एफआईआर वापस लेने की मांग
संघ (Patwari union) का कहना है कि किसी भी शासकीय सेवक के ऊपर बिना किसी विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज ना किया जाए। यह कार्य पामगढ़ के नायब तहसीलदार, तहसीलदार की घोर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि पटवारी देवेंद्र साहू के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को वापस नहीं लिया जाए।

यह भी पढ़ें: जब नाग ने निगल लिया 6 फीट लंबा सांप, अजगर जैसा हो गया शरीर, नजारा देख सब रह गए हैरान


काम बंद कर हड़ताल पर पटवारी संघ
वायरल वीडियो (Viral video) के आधार पर निलंबित करने तथा एफआईआर दर्ज करवाने पर पटवारी संघ आक्रोशित है। इधर पटवारी संघ गुरुवार से राजस्व व प्रशासन संबंधित समस्त कार्यों का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। ऐसे में राजस्व संबंधित सभी कार्य पेंडिंग में पडऩे लगे हैं।