
Patwari bribe taking video viral
जांजगीर-चांपा. Bribe video viral: पामगढ़ क्षेत्र के पटवारी देवेंद्र साहू द्वारा 5 हजार की रिश्वत लेने मामले में एसडीएम ने उसे सस्पेंड कर दिया था। वहीं उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पटवारी संघ अब आंदोलन पर उतर आया है। संघ का कहना है कि तहसीलदार पामगढ़ द्वारा बिना विभागीय जांच (Departmental inquiry) के पद के दुरूपयोग करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना गलत है। संघ इसका विरोध करता है। पटवारी के खिलाफ हुए एफआईआर को वापस लेने एवं तहसीलदार व नायब तहसीलदार पामगढ़ को निलंबित करने की मांग करते हुए पटवारी संघ (Patwari union) राजस्व व प्रशासन संबंधित समस्त कार्यों का बहिष्कार करते हुए गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।
गौरतलब है कि 30 मई को पामगढ़ क्षेत्र के पटवारी देवेंद्र साहू का घूस (Bribe) लेते हुए सोशल मीडिया (Social Media) में वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो (Viral video) के आधार पर एसडीएम पामगढ़ द्वारा बिना विभागीय जांच के उसे निलंबित कर दिया गया।
इधर 31 मई को पटवारी के खिलाफ धारा 384 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे क्षुब्ध होकर पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सचिव संदीप कुमार राठौर ने कहा कि राजस्व पटवारी संघ इसका विरोध करता है।
एफआईआर वापस लेने की मांग
संघ (Patwari union) का कहना है कि किसी भी शासकीय सेवक के ऊपर बिना किसी विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज ना किया जाए। यह कार्य पामगढ़ के नायब तहसीलदार, तहसीलदार की घोर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि पटवारी देवेंद्र साहू के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को वापस नहीं लिया जाए।
काम बंद कर हड़ताल पर पटवारी संघ
वायरल वीडियो (Viral video) के आधार पर निलंबित करने तथा एफआईआर दर्ज करवाने पर पटवारी संघ आक्रोशित है। इधर पटवारी संघ गुरुवार से राजस्व व प्रशासन संबंधित समस्त कार्यों का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। ऐसे में राजस्व संबंधित सभी कार्य पेंडिंग में पडऩे लगे हैं।
Published on:
02 Jun 2022 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
