23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांजगीर चंपा

Video Gallery : सक्ती में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन, महिला कमांडो को मिला प्रमाण पत्र

महिला कमाण्डों, ग्राम असौंदा, देवरी, देवरमाल, पतरापाली, नवापारा, बरपाली, डड़ाई इन सभी गांव के महिला कमाण्डों भारी संख्या में उपस्थित थे।

Google source verification

जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत असौंदा विकासखंड सक्ती में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन गुरुवार को सुबह 10.30 बजे रखा गया था। जिसमें जिला अधिकारी एसपी नीतु कमल, एसडीओपी सक्ती सक्ती थाना प्रभारी, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, जमूना तिवारी उपस्थित थे। नीतु कमल ने महिला कमांडो अध्यक्ष सुशीला बाई कैंवट, असौंदा तिरबाई साहू व सभी महिला कमाण्डों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। महिला कमाण्डों, ग्राम असौंदा, देवरी, देवरमाल, पतरापाली, नवापारा, बरपाली, डड़ाई इन सभी गांव के महिला कमाण्डों भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिकेश्वर प्रसाद साहू, लखन सिंह सिदार का विशेष योगदान रहा व महिला कमाण्डो को एकजुट करने अच्छी मेहनत किया व सभी गांव में जाकर कार्य किए और कार्यक्रम अच्छा सुचारू रूप से बिना विवाद का समापन हुआ।