
CG Crime News: नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस व आबकारी टीम ने बड़ा अभियान चलाया और 955 लीटर अवैध शराब जब्त किया है। इतना ही छापेमारी के दौरान लावारिश हालत में करीब 1700 किलो महुआ लहान मिलने से मौके पर ही नष्ट किया गया। वहीं पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त एक कार को नवागढ़ पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार सबरिया डेरा निवासी आरोपी समारू सिंह के कब्जे से 210 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम रोहदा निवासी उपसरपंच आरोपी संपत लाल दिवाकर के कब्जे से 31 लीटर महुआ, थाना पामगढ़ क्षेत्र के ब्लॉक कालोनी पामगढ़ निवासी राजकुमारी ओग्रे के कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब एवं लावारिश हालत में 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।
इसी तरह शिवरीनारायण क्षेत्र के देवरी डेरा में लावारिश हालत में 630 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। बहनीडीह क्षेत्र के ग्राम कपिस्दा निवासी आरोपी गायत्री बाई चंद्रा के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब नवागढ़ क्षेत्र में आरोपी रोमीत कर्ष एवं रमेश साहू निवासी नवागढ़ के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है।
जुमला शराब कीमती 19 हजार एवं 1700 किलो लावारिश हालत में महुआ लहान मिलने से मौके पर ही नष्ट किया गया। उक्त कार्रवाई में टीआई मणिकांत पांडेय, सावन सारथी, भास्कर शर्मा, निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सागर पाठक, थाना प्रभारी बिर्रा कृष्ण पाल, पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा एवं आबकारी टीम से एसआई विकास पाल सांडे, युवरेश कुमार, रमेश सिदार का योगदान रहा।
Published on:
10 Feb 2025 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
