8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: हेड कांस्टेबल पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला…

CG News: एसईसीएल फर्जी दस्तावेज मामले में प्रधान आरक्षक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी ने सस्पेंड कर दिया। ब​ताया जा रहा है कि यहा मामला फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लेने का है।

2 min read
Google source verification
लापरवाही पड़ी भारी! बिना सूचना के गायब होने पर कलेक्टर ने तीन शिक्षक को किया निलंबित..

लापरवाही पड़ी भारी! बिना सूचना के गायब होने पर कलेक्टर ने तीन शिक्षक को किया निलंबित..

CG News: साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड (एसईसीएल) में फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने वाले गिरोह मामले की जांच अब बड़े स्तर पर शुरू हो चुकी है। मामले में संदिग्ध पाए जाने पर प्रधान आरक्षक पंचराम कश्यप को एसपी विवेक शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है।

वहीं अन्य आरोपियों की तलाश शुरू हो चुकी है। क्योंकि मामला हाइप्रोफाइल हो चुका है। मामले की जांच में संलिप्त एक प्रधान आरक्षक पंचराम कश्यप की भूमिका को पुलिस ने संदेहास्पद पाया। इसलिए पंचराम को एसपी ने यह कार्रवाई की है।

CG News: 300 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को फोन

साइबर सेल पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक प्रधान आरक्षक पंचराम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर तकरीबन 300 से अधिक बार संदिग्ध लोगों को फोन किया था। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने संदिग्ध लोगों को बाहर ही बाहर बुलाकर जांच में सहयोग करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़ें: CG suspend News: सरपंच पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, एसडीएम ने किया सस्पेंड …

इसके चलते पंचराम कश्यप को पुलिस ने इसकी गतिविधि को संदिग्ध माना है। गौरतलब है कि जिले में फर्जी दस्तावेज के सहारे एसईसीएल में नौकरी करने वाले की करतूत का खुलासा हुआ है।

फर्जीवाड़े की फाइल को एसईसीएल भेजेंगे

CG News: प्रथम दृष्टया पुलिस ने तकरीबन दो दर्जन लोगों से पूछताछ की जिसमें नतीजा कुछ भी नहीं निकला और पुलिस ने पूरी रिपोर्ट एसईसीएल को सौंपने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि नियोक्ता एसईसीएल है तो उसे नौकरी करने वालों की जांच भी उन्हीं को करनी है। जांच में यदि वे दोषी पाए जाएंगे तो नौकरी से निकालने का अधिकार भी उन्हीं को है।

यहां पढ़ें इससे संबंधित खबरें

बड़ा खुलासा! SECL में 22 लोग कर रहे फर्जी दस्तावेज से नौकरी

जांजगीर-चांपा जिले के एसईसीएल में फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मामले की शिकायत के बाद जांजगीर-चांपा पुलिस जांच कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…