
लापरवाही पड़ी भारी! बिना सूचना के गायब होने पर कलेक्टर ने तीन शिक्षक को किया निलंबित..
CG News: साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड (एसईसीएल) में फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने वाले गिरोह मामले की जांच अब बड़े स्तर पर शुरू हो चुकी है। मामले में संदिग्ध पाए जाने पर प्रधान आरक्षक पंचराम कश्यप को एसपी विवेक शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है।
वहीं अन्य आरोपियों की तलाश शुरू हो चुकी है। क्योंकि मामला हाइप्रोफाइल हो चुका है। मामले की जांच में संलिप्त एक प्रधान आरक्षक पंचराम कश्यप की भूमिका को पुलिस ने संदेहास्पद पाया। इसलिए पंचराम को एसपी ने यह कार्रवाई की है।
साइबर सेल पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक प्रधान आरक्षक पंचराम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर तकरीबन 300 से अधिक बार संदिग्ध लोगों को फोन किया था। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने संदिग्ध लोगों को बाहर ही बाहर बुलाकर जांच में सहयोग करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था।
इसके चलते पंचराम कश्यप को पुलिस ने इसकी गतिविधि को संदिग्ध माना है। गौरतलब है कि जिले में फर्जी दस्तावेज के सहारे एसईसीएल में नौकरी करने वाले की करतूत का खुलासा हुआ है।
CG News: प्रथम दृष्टया पुलिस ने तकरीबन दो दर्जन लोगों से पूछताछ की जिसमें नतीजा कुछ भी नहीं निकला और पुलिस ने पूरी रिपोर्ट एसईसीएल को सौंपने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि नियोक्ता एसईसीएल है तो उसे नौकरी करने वालों की जांच भी उन्हीं को करनी है। जांच में यदि वे दोषी पाए जाएंगे तो नौकरी से निकालने का अधिकार भी उन्हीं को है।
जांजगीर-चांपा जिले के एसईसीएल में फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मामले की शिकायत के बाद जांजगीर-चांपा पुलिस जांच कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Published on:
16 Oct 2024 07:22 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
