3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बकाया बिल वसूलने गई टीम पर हमला, ग्रामीणों ने महिला जेई सहित कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

CG News: आचार संहित में बिजली विभाग के ढिलाई बरतने के कारण जिले में बिजली बिल पटाने लोग ध्यान नहीं दे रहे थे। विभाग की सुस्ती की वजह से बकायादार बिजली बिल पटाने को लेकर तैयार ही नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
CG News: बकाया बिल वसूलने गई टीम पर हमला, ग्रामीणों ने महिला जेई सहित कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

CG News: बकाया वसूलने गए महिला जेई समेत कर्मचारियों पर एक ग्रामीण ने तैश में आकर हमला कर दिया। महिला जेई के साथ मारपीट किया गया। उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद थाने में जुर्म दर्ज किया गया है। मामला कोतवाली थाना अंतर्गत के गांव पिसौद का है।

CG News: बिजली विभाग वसूली के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू

आचार संहित में बिजली विभाग के ढिलाई बरतने के कारण जिले में बिजली बिल पटाने लोग ध्यान नहीं दे रहे थे। विभाग की सुस्ती की वजह से बकायादार बिजली बिल पटाने को लेकर तैयार ही नहीं हैं। आचार संहिता खत्म होते ही बिजली विभाग वसूली के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

बल्कि सख्त रवैया भी अपना अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद बिजली विभाग 20 हजार से अधिक बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है। ऐसे उपभोक्ताओं की बकाया राशि की सूची जारी किया गया। साथ ही स्वयं अधीक्षण यंत्री अमर चौधरी के निर्देशन में चांपा जोन सघन विद्युत विच्छेदन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 18 टीमों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Electricity News: शहर में कल सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी बिजली, मचा हड़कंप…

महिला जेई पर हमला

इस अभियान में संभाग के एई, जेई से लेकर अन्य अधिकारी शामिल है। ये शहर में सूची लेकर घर-घर दस्तक दे रहे है। इसी दौरान समीपस्थ गांव में पिसौद में महिला जेई के साथ एक ग्रामीण ने जमकर मारपीट कर दी है। बिजली कर्मचारी महिला जेई ज्योति तंवर के नेतृत्व में पिसौद गांव बकाया बिल वसूली करने पहुंचे थे।

इसी दौरान गांव के ही मनोज साहू के घर 1 लाख से ऊपर बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान साहू निकले और महिला जेई पर हमला बोलते हुए मारपीट ही शुरू कर दिया। बीच-बीच करने पहूुंचे कर्मचारियों पर मारपीट करने लगा। इसकी जानकारी बिजलीकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को दी। फिर तत्काल थाना पहुंचे। अजाक थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

बकाया के बाद भी बदसलूकी

CG News: जिले में बड़ी संख्या में लोग बिजली बिल नहीं पटा रहे हैं, इसलिए बकाया लगातार बढ़ते जा रहा है। वर्तमान में 220 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। कई लोग बकाया पटाने रुचि ही नहीं ले रहे हैं। इधर कई बार बकाया वसूली के लिए निकली टीम के साथ घटना हो चुकी है। एक तो बिल भी नहीं पटाने ऊपर से बदसलूकी कर रहे हैं। ऐसे में कड़ी कार्रवाई की मांग विभाग ने की है।