
CG Road Accident: थाना डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किरारी के अटल चौक के पास तेज रतार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना 2 मई के शाम 5 बजे की है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मौके पर 8 घंटे चक्काजाम कर दिया। वाहन मालिक की ओर से 2 लाख रुपए मुआवजा मिलने के बाद चक्काजाम समाप्त किया।
पुलिस के अनुसार विवेक मालाकार अपने घर किरारी से निजी कार्य के लिए मोटरसाइकिल से दूसरे गांव जा रहा था। जैसे ही अटल चौक किरारी के पास पहुंचा था कि सामने की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश था और गुस्साए ग्रामीणों परिजनों ने मृतक के शव को बीच सड़क पर रखकर शाम 5 बजे से चक्काजाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
इस घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल डभरा टीआई कमल किशोर महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने लगे परन्तु आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। आस पास थानों से पुलिस बल बुलाया गया। वहीं मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम बालेश्वर राम एवं तहसीलदार संजय मिंज व आशीष पटेल नायब तहसीलदार पहुंचे। अधिकारियों के समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे थे। वही मुआवजे को लेकर चक्काजाम रात 2 बजे तक चलता रहा।
CG Road Accident: करीब 8 घंटे तक जारी चक्काजाम से तुलसीडीह से कोटमी सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी किया जाए। देर रात्रि में स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद भी जब स्थिति नहीं सुधरी तब ट्रैक्टर मालिक द्वारा मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की सहमति बनी। प्रशासन की ओर से तहसीलदार डभरा द्वारा 25 हजार रुपए सहायता राशि परिजनों को दी गई।
Published on:
04 May 2025 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
