20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप

CG Road Accident: जांजगीर व सक्ती जिले में अलग अलग सड़क दुर्घटना में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई। पहला मामला सक्ती जिले के बंदोरा में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Road Accident: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप

CG Road Accident: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर व सक्ती जिले में अलग अलग सड़क दुर्घटना में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई। पहला मामला सक्ती जिले के बंदोरा में हुई। जहां रेत से भरे ट्रैक्टर के चालत ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अपनी चपेट में ले लिया। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना गबेल पति आशीष की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

CG Road Accident: सड़क हादसा का बढ़ रहा खतरा

वारदात के बाद ट्रैक्टर चालक को अड़भार चौकी के पास रोका गया। पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं दूसरी घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम केरा के पास की है। जहां ग्राम केरा तहत नवागढ़ में सुबह 9 बजे घनश्याम पाटले अपने पूरी फैमली के साथ पचरी नवागढ़ से अपने घर ग्राम करही हसौद जिला सक्ती के लिए बाइक से वापस आ रहे थे।

उसी बीच ग्राम केरा में शिवरीनारायण तरफ आ रहा तेज रफ्तार से ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे की घनश्याम पाटले के पुत्र निकलेश पाटले 16 माह की दर्दनाक मौत हो गई और उनकी पत्नी की हालत नाजुक है। जिसे बिलासपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।