scriptयहां बदल गए दो-दो थाना प्रभारी लेकिन लाखों की चोरी का 9 माह बाद भी नहीं मिला कोई सुराग | Changed two-two TI but lakhs of theft did not get clue | Patrika News
जांजगीर चंपा

यहां बदल गए दो-दो थाना प्रभारी लेकिन लाखों की चोरी का 9 माह बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

12 लाख की चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकामयाब साबित हुई

जांजगीर चंपाSep 01, 2018 / 02:09 pm

Shiv Singh

12 लाख की चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकामयाब साबित हुई

12 लाख की चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकामयाब साबित हुई

शिवरीनारायण. शिवरीनारायण थानांतर्गत खरौद में निवासरत पीडब्ल्यूडी विभाग में टाइम कीपर के पद पर कार्यरत सनत पांडेय के घर हुई 12 लाख की चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकामयाब साबित हुई हैं।

चोरी के 9 महीने का समय बीत जाने के बाद पर भी पुलिस के हाथ खाली हैं। नगर में हुई 12 लाख की चोरी ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था। इसके बाद भी पुलिस इतनी बड़ी चोरी करने वाले चोर के गिरेबान तक नहीं पहुंच हैं। वही दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी कर्ज के बोझ से दबा हुआ है।
विदित हो कि नगर पंचायत खरौद में रहने वाले सनत पांडेय के घर 24 नवंबर को अज्ञात चोरों ने 25 तोला सोने के जेवर और 5 लाख नगद पार कर दिया। रात्रि में सभी लोग सो रहे थे तब चोर घर की चारदीवारी फांदकर दाखिल हुए और पूजा कमरे में रखी पेटी को लेकर घर से थोड़ी दूर खेत मे जाकर पेटी का ताला तोड़कर पेटी में रखे सोना व नगद को लेकर फरार हो गये।
Read more : इस मामले में 13 स्कूल संचालक, प्राचार्य और एक दर्जन नोडल अफसरों पर है एफआईआर, धरपकड़ शुरू

पुलिस डॉग स्क्वायड के द्वारा पतासजी करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा पाई। खरौद में हुई चोरी की घटना को 9 माह से ज्यादा समय व्यतीत हो गया है, लेकिन आजकल पुलिस के हाथ खाली हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
शिवरीनारायण थाने में इस दौरान 2 थाना प्रभारी आये और चले गए लेकिन चोरों को पकडऩे में नाकाम रहे। चोरी की घटना के 2 दिन बाद सनत पांडेय की बिटिया की शादी होने वाली थी। पांडेय ने बिटिया की शादी में दहेज देने के लिए रकम जुटाई थी, जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। शादी तो हो गया, लेकिन परिवार कर्ज में डूबा है।


50 हजार इनाम देने की थी घोषणा
पुलिस की कार्यशैली से व्यथित होकर सनत पांडेय ने चोरों का पता बताने वाले को 50 हजार रुपए नगद राशि देने की घोषणा की थी। शिवरीनारायण पुलिस ने जिस तरह इस केस में लचर रवैया अपनाया उससे शायद पांडेय को लगने लगा था कि चोरों को पकडऩे में पुलिस का ध्यान नही है। इसी लिए उन्होंने चोर का पता बताने वाले को नगद राशि देने की घोषणा की थी। इसके बाद भी कोई सुराग नही मिल पाया।


-खरौद में हुए चोरी की घटना की लगातार विवेचना चल रही हैं। चोरों का पता लगाने में पुलिस लगातार प्रयासरत हैं।
-जितेन्द्र चंद्राकर, एसडीओपी जांजगीर

Home / Janjgir Champa / यहां बदल गए दो-दो थाना प्रभारी लेकिन लाखों की चोरी का 9 माह बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो