
शराब (photo-unsplash)
जांजगीर-चांपा @ संजय राठौर। CG News: शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में महुआ शराब बिक्री को लेकर सबरिया (गोंड़) समाज दो धड़ों में बंट गया। एक पक्ष का कहना है कि शराब बनाना बंद नहीं करना है। शराब नहीं बनाओगे तो दस हजार जुर्माना और हुक्का पानी बंद कर देंगे। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि ये सजा मंजूर है लेकिन शराब बनाकर जेल नहीं जाएंगे। एक पक्ष के लोगों ने शिवरीनारायण थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जांजगीर-चांपा जिले में अमूमन हर दूसरे तीसरे गांव में सबरिया समाज बसा है। इनका मूल पेशा बकरी, सुअर पालन करने के अलावा महुआ शराब बनाकर बेचना है। शिवरीनारायण, मुलमुला व पामगढ़ थाना क्षेत्र में इनकी आबादी 10 हजार के करीब है। महुआ शराब की भारी बिक्री को लेकर पुलिस ने कड़ाई बरती और हर रोज इनके ठिकानों में दबिश देकर इस पेशे को जड़ से उखाड़ फेंकने की मन में ठान ली। 15 दिन के भीतर ही 20 से अधिक प्रकरण बनाकर हजारों लीटर अवैध शराब जब्त करने से समाज के लोगों में हड़कंप है।
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के देवरी गांव व राहौद के सबरिया समाज के लोगों ने बैठक की। एक पक्ष शराब बनाने व बिक्री के पक्ष में था। बात नहीं मानने पर 10 हजार रुपए जुर्माना और हुक्कापानी बंद करने का फरमान जारी किया गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि हमें जेल नहीं जाना है। हम शराब नहीं बनाएंगे। आखिरकार मामला थाना पहुंच गया। फिर शिवरीनारायण थाना प्रभारी प्रवीण द्ववेदी ने शराब नहीं बनाने वालों का साथ देने की बात कही और दूसरे पक्ष पर कड़ी नजर रखते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है।
प्रदेश में सबसे अधिक महुआ शराब की बिक्री जांजगीर-चांपा जिले में होती है। आबकारी विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो चार माह में ही 2200 से अधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में सबरिया समाज के लोग बड़ी तादाद में महुआ शराब की बिक्री करते हैं। इन पर जब कार्रवाई कर शिकंजा कसा गया तो समाज के लोगों में फूट पड़ गई है। एक पक्ष शराब नहीं बनाना चाहता तो दूसरा पक्ष, शराब बनाना बंद नहीं करना है कहते हुए 10 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान रख दिया। इसके अलावा हुक्का पानी बंद करने की बात कही है। शराब बनाने वालों पर हमारी पैनी नजर है और हम हर रोज बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। - विजय कुमार पांडेय, एसपी, जांजगीर-चांपा
Updated on:
06 Aug 2025 12:20 pm
Published on:
06 Aug 2025 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
