17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सहकारी बैंक के खाताधारकों को देंगे वाईफाई ATM, ताकि बैंकों में भीड़ हो कम..

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में किसानों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी प्रमुख वजह 25 फीसदी किसान अंगूठाछाप हैं। हाईटेक जमाने में आज भी हजारों किसान बैंक में लाइन में लगकर पैसे निकाल रहे हैं। इसके चलते बैंक में अथाह भीड़ रहती है। […]

2 min read
Google source verification
अब सहकारी बैंक के खाताधारकों को देंगे वाईफाई ATM, ताकि बैंकों में भीड़ हो कम..

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में किसानों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी प्रमुख वजह 25 फीसदी किसान अंगूठाछाप हैं। हाईटेक जमाने में आज भी हजारों किसान बैंक में लाइन में लगकर पैसे निकाल रहे हैं। इसके चलते बैंक में अथाह भीड़ रहती है। सीजन के समय भीड़ से निपटना बैंक प्रबंधकों के लिए बड़ी चुनौती रहती है।

यह भी पढ़ें: Micro ATM: लैम्पस प्रबंधकों के बीच बांटा गया माइक्रो एटीएम, अब किसानों को मिलेगी ये खास सुविधा…

CG News: किसानों को उपलब्ध वाईफाई एटीएम

अब इस भीड़ से निपटने के लिए बैंक प्रबंधन सभी किसानों को अत्याधुनिक वाईफाई वाला एटीएम उपलब्ध कराएगी। जिसमें किसानों को एटीएम मशीन में स्कैन करने पर ही रकम निकल जाएगी। जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की 11 शाखाओं में इसके लिए 500-500 किसानों को एटीएम उपलब्ध कराने का टारगेट रखा है।

ऐसे में किसानों की भीड़ काफी हद तक भीड़ कम होगी। इतना ही नहीं किसानों को चेक भी उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि किसान चेक के माध्यम से अन्य बैंक से भी पैसे आसानी से निकाल सकेंगे। इससे बैंक में किसानों की भीड़ काफी हद तक कम हो जाएगी।

एटीएम की खामी को भी करेंगे दूर

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा के सामने ही एक एटीएम मशीन जरूर लगाई गई है, लेकिन यह मशीन बिगड़ी पड़ी है। इसे एटीएम से किसान पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। इस एटीएम में तकनीकी खामी होने की वजह से उसे ठीक नहीं किया जा सका है। इसे ठीक करने बाहर से मिस्त्री बुलाया गया है। लेकिन मिस्त्री आ नहीं पा रहा है।

इसके कारण भी भीड़ बढ़ जाती है।

जांजगीर के नोडल अफसर अमित साहू ने कहा की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 25 फीसदी किसान अंगूठाछाप हैं। जिन्हें पैसे निकालने में दिक्कत होती है। ऐसे किसानों को वाईफाई वाला एटीएम उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि किसान एटीएम से पैसे निकाल सकें। बैंक में भीड़ कम करने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं।