
CG Fraud: करोड़ों रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दंपती लोगों को रकम दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस के अनुसार आरोपी रामनारायण वस्त्रकार एवं उसकी पत्नी सुनिता वस्त्राकार के द्वारा लोगों को लुभावने प्रलोभन देकर धोखे से पैसा लेते थे। उसे ट्रेडिंग में डालकर उन्हें अधिक ब्याज देते थे, बाद में धीरे-धीरे जब लोगों को विश्वास हो जाता था। तब आरोपी उनके पैसे वापस नहीं करते थे।
आरोपियों द्वारा अगल-अलग किस्तों में पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर अलग-अलग लोगों से कुल 1 करोड़ 2 लाख 54 हजार रुपए लिए जाने की सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। धोखाधड़ी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चौकी नैला पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया।
जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में पूछताछ करने पर अलग-अलग लोगों से लुभावने प्रलोभन देकर पैसा दोगुना करने का लालच देकर रकम लेकर धोखाधड़ी करना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर 18 मई को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Published on:
20 May 2025 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
