20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

10 साल में पहली बार नवतपा के बाद भी नहीं मिली राहत, उमस भरी गर्मी से बढ़ी बेचैनी..

CG Weather Update: जांजगीर-चांपा जिले में संभाग सहित जिला इस समय झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में है। दो जून को नौतपा विदा ले चुका है।

10 साल में पहली बार नवतपा के बाद भी नहीं मिली राहत(photo-unsplash)
10 साल में पहली बार नवतपा के बाद भी नहीं मिली राहत(photo-unsplash)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में संभाग सहित जिला इस समय झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में है। दो जून को नौतपा विदा ले चुका है। इसके बावजूद गर्मी अपना कहर बरपा रही है। 10 साल में पहली बार नवतपा के बाद बारिश नहीं होने से तेज गर्मी पड़ रही है। इसके चलते पारा छलांग लगाते हुए 40 डिग्री पर जा पहुंचा है। मौसम विभाग की मानें तो एक दो दिन में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी…

CG Weather Update: उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी

नौतपा के बाद बढ़े हुए तापमान ने शहरवासियों को परेशान कर दिया। नवपा विदाई के बाद तापमान में कमी होने लगी थी, पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया था, भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही थी। पिछले साल की बात करें तो 25 मई से 2 जून तक चले नौतपा में तापमान 47 डिग्री पहुंच गया था। लेकिन इस बार नवतपा में लगातार बारिश व बदली से तापमान 36 डिग्री सेल्सियश तक नीचे आ गया था लेकिन जैसे ही नौतपा समाप्त हुआ है। उसके बाद राहत थी, सुबह से ही गरम हवाएं की लपटें चलने लगी और तापमान पिछले तीन-चार दिनों में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच गया।

साथ ही बारिश नहीं होने से चिपचिपा उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया है। प्रदेश में मानसून दस्तक के बाद भी भटक गया। बारिश व आंधी तूफान नहीं होने से गर्मी और बढ़ रही है। मंगलवार को दिनभर गर्मी के बाद शाम को बारिश हुई। इसके दूसरे दिन बुधवार को सुबह से तेज गर्मी का अहसास हुआ। बादल के कारण उमस भरी गर्मी ने खासे परेशान किया। अधिकतम तापमान में 39 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री रहा।

रायपुर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा की अगले दो दिनों के बाद मानसून सक्रिय होने की संभावना है। एक साथ दो से तीन सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके असर तो आज कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। 13 के बाद से झमाझम बारिश होने की संभावना है।

मानसून होगा सक्रिय, कल से झमाझम बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो दंतेवाड़ा में मानसून आकर भटक गया है। ऐसे में फिर से जल्द मानसून एक्टिव होने की संभावना है। आज शाम को कहीं-कहीं अंधड़ तो कहीं बारिश होने की संभावना है। इसके बाद १३ जून से अगले ४ से ५ दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कभी झमाझम तो कभी बूंदाबांदी का दौर चलेगा। इस दौरान जिले में मानसून की दस्तक भी हो सकती है। दक्षिण मानसून को आगे बढ़ने के लिए १४ से अनुकूल परिस्थतियों बनने की संभावना है।