
दर्दनाक हादसा... पिकनिक मनाने गई युवती समेत दो युवक हसदेव नदी में डूबे, तलाश जारी(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसतरा गांव में शनिवार शाम डबरी में डूबकर चार मासूम की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई-बहन भी थे। घटना के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं होने से काफी देर बाद मासूम बच्चों का शव जब पानी के ऊपर आए तब लोगों को पता चला। चारों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
बलौदा पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद चार मासूमों ने बस्ते को घर में छोड़ा और नहाने के लिए घठोली डबरी भैसतरा गए। मस्ती के मूड में सभी तालाब में डूबे लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। काफी देर बाद तालाब के पास जिनका घर था उन्होंने देखा कि चार बच्चों का शव तालाब के पानी में आ गया था।
घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। बच्चों के माता पिता भी घटना स्थल पहुंचे। सभी का शव ही बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए बलौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।
बताया जा रहा है कि तालाब में हाल ही में मनरेगा के तहत खुदाई हुई है। इसके चलते डबरी की गहराई ज्यादा हो गई थी और इन दिनों हुई ज्यादा बारिश के पानी से डबरी भर गया था। बच्चों को इस बात का अंदाजा नहीं था और वे कूद पड़े। आखिरकार चारों की सांसे तालाब में थम गई।
अंकिशा पिता दुर्गेश यादव 6 वर्ष पुष्पांजली पिता भागीरथी श्रीवास 8 वर्ष तुषार पिता भागीरथी 4 वर्ष भाई-बहन एवं याती पिता जीधन केंवट 5 वर्ष।
बलौदा टीआई राजीव श्रीवास्तव ने कहा की स्कूल से छुट्टी होने के बाद तालाब में स्नान करने के लिए चार बच्चे निकले थे। चारों बच्चे गहराई में डूब गए। उनका शव लाया गया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया।
Updated on:
13 Jul 2025 03:49 pm
Published on:
13 Jul 2025 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
