6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Snake Bite: सांप के काटने से चार साल के बच्चे की मौत… पति के बाद बेटे के सहारे जी रही थी माँ

CG Snake Bite: जांजगीर जिले में एक चार साल के बच्चे की सांप के काटने से मंगलवार मोत हो गई। डॉक्टर को दिखाया, वैद्य की तलाश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पति के बाद माँ बेटे के सहारे जी रही थी

2 min read
Google source verification
सांपों के बढ़ते खतरे पर जागरूकता! डेढ़ साल में 461 सर्पदंश मामले, सर्प मित्र ने बचाए 6000 सांप...(photo-patrika)

सांपों के बढ़ते खतरे पर जागरूकता! डेढ़ साल में 461 सर्पदंश मामले, सर्प मित्र ने बचाए 6000 सांप...(photo-patrika)

CG Snake Bite: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में जिस मासूम की किलकारी घर आंगन में गूंजा करती थी और जिसकी शरारतों से घर में रौनक हुआ करती थी, एक विषधर के काटने से मंगलवार को उसकी सांसे थम गईं। परिवार को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि कल तक हुड़दंग मचाने वाला उनका लाल एकदम से शांत कैसे हो गया। डॉक्टर को दिखाया, वैद्य की तलाश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: CG Snake Bite: फोटो खिंचवाने जहरीले सांप को गले में लटकाया, डसा फिर भी हंसता रहा, कुछ देर बाद हो गई मौत…

CG Snake Bite: बच्चे को सांप काटने की जानकारी परिजनों को नहीं थी। बाद में पता चला, तब तक देर हो चुका था। पामगढ़ थाना के गांव कोसीर निवासी महिला रभा भानू पति के मृत्यु के बाद अपने मायके में रह रही थी। उसका एकमात्र सहारा 4 साल का पुत्र सोहन भानू ही था। बुधवार की रात खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। देर रात तक महिला को कुछ अहसास हुआ। उठने के बाद सांप को देखा, इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन उठे तो देखे कि यह तो जहरीला सांप है। इसके बाद परिजन तत्काल सांप को मारकर जला दिए। फिर सब सो गए।

CG Snake Bite: सुबह मासूम बच्चे सोहन उठा, फिर चाय भी मांगा। इसके बाद अचानक तबियत खराब होने लगी। तब तक सोहन को सांप काटने की जानकारी उसकी मां सहित किसी को नहीं थी। उसको तत्काल सीएचसी पामगढ़ ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सांप काटने की बात बताई। इसी दौरान उसकी सांसे थम गई। इसकी जानकारी परिजनों ने उसकी मां को नहीं दी थी। बाद में मां को जानकारी होने पर बच्चे से लिपटकर रो-रोकर बुरा हाल हो रही थी। भगवान ने पति के बाद एकमात्र जिसके सहारे जी रही थी, उसको भी छीन लिया। इस दौरान कई बार वह बेहोश भी हो जा रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।