12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफ्तार का कहर…दर्शनार्थियों से भरी पिकअप बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, 12 गंभीर रूप से घायल

Janjgir Champa Road Accident : शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम मेंहदी के पास मंगलवार की देर रात बेकाबू पिकअप पेड़ से जा टकराया। इसमें 20 लोग सवार थे, जिसमें 12 लोगों को गंभीर चोटें आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Janjgir-Champa Accident: Pickup collided with tree, 12 injured

दर्शनार्थियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

CG Road Accident: जांजगीर। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम मेंहदी के पास मंगलवार की देर रात बेकाबू पिकअप पेड़ से जा टकराया। इसमें 20 लोग सवार थे, जिसमें 12 लोगों को गंभीर चोटें आई है। कुछ लोगों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।तो वहीं कुछ लोगों को सिम्स रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े: कैबिनेट का बड़ा फैसला, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात

पुलिस के अनुसार कोटा बिलासपुर के श्रद्धालु पिकअप में सवार होकर मंगलवार को चंद्रपुर के चंद्रहासिनी मंदिर देर रात वापस लौट रहे थे। रात 12.30 बजे पिकअप मेहंदी गांव के पास पहुंची थी कि चालक आपा खो बैठा और उसकी पिकअप पेड़ से जा टकराई। मौके पर गंभीर रूप से घायलों का चीख पुकार का दौर चल रहा था। पुलिस घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी।

एक ही परिवार के हैं सदस्य

CG Bigg Road Accident: घायलों में सभी एक ही परिवार के थे। चालक भी उसी परिवार में से था। इसके कारण किसी ने अब तक शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। शिवरीनारायण थाना प्रभारी अवनीष श्रीवास ने बताया कि पीड़ित लोग अभी अपने अपने स्तर से अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

यह भी पढ़े: यात्रियों के लिए खुशखबरी, हैदराबाद के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट 12 से, मिलेगी ये खास सुविधाएं...