25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईटेक ऐप से IPL में लगा रहे थे लाखों के दांव, पुलिस ने 2 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार

IPL Satta App Case: जांजगीर-सक्ती जिले में सट्टेबाज भी अब हाईटेक हो गए हैं। एप से आईपीएल में लाखों के दांव लगा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
हाईटेक ऐप से IPL में लगा रहे थे लाखों के दांव, पुलिस ने 2 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार

IPL Satta App Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-सक्ती जिले में सट्टेबाज भी अब हाईटेक हो गए हैं। एप से आईपीएल में लाखों के दांव लगा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सक्ती में आईपीएल सट्टा खेलने व खेलाने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह अब तक की तीसरी कार्रवाई है। साथ ही दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार अवैध रूप से जुआ, सट्टा खेलाने, खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: IPL Satta App Case: छत्तीसगढ़ में 140 करोड़ के आईपीएल सट्टा का बड़ा खुलासा, पुलिस ने खोला खातों का राज

IPL Satta App Case: हाईटेक ऐप से IPL में दांव

27 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि करन भिंडवानी बंधवा तालाब पचरी में आईपीएल के मैचों में अपने मोबाईल के माध्यम से आनलाईन रुपए पैसों का दांव लगाकर बिग विकेट के माध्यम से अंक लिखकर सट्टा नामक जुआ खेल रहा है। मुखबीर के बताए स्थान पर रेड मारी गई।

जो बंधवा तालाब पचरी के पास एक व्यक्ति उपस्थित मिला तथा अपने मोबाईल में ऑनलाइन सट्टा बीग विकेट के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खेलते हुए मिला, जिसे पूछताछ करने अपना नाम करन भिंडवानी पिता घनश्याम दास भिंडवानी (28)निवासी साई मंदिर के पास सक्ती का रहने वाला बताया। जो ऑनलाइन बिग विकेट सट्टा खेलना तथा उसके वॉट्सएप में सट्टा से संबंधित चैटिंग करना बताया गया। करन भिंडवानी द्वारा बिग विकेट सट्टा खेलना स्वीकार किया।

दो सट्टेबाज गिरफ्तार

इसके संबंध में नोटिस देने पर कोई वैध लाईसेंस नही होना लिखकर दिया तथा आनलाईन सट्टा खेलने में उपयोग किया गया मोबाईल काला रंग का जियों का सिम लगा है। जिसे चेक करने पर आनलाईन सट्टा ऐप बिग विकेट नामक ऐप होना तथा ऐप के माध्यम से आनलाईन पैसो का दांव लगाकर आईपीएल के मैचों में सट्टा खेलना पाया गया।

मोबाईल कीमत करीब 20 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपी करन भिंडवानी को धारा 7 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इसी तरह निखिल शर्मा पिता राजकुमार शर्मा बंधवा तालाब के पास आईपीएल के मैचों में आनलाईन पैसो का दांव लगाकर 11 एक्सलेजर के माध्यम से अंक लिखकर सट्टा खेलते पकड़ा। जो बंधवा तालाब के पास एक व्यक्ति उपस्थित मिला था।