
CG Election 2023: अब त्योहार के बहाने मतदाताओं को साधने की जुगत में प्रत्याशी
जांजगीर। CG Election News: दिवाली में अब एक का समय शेष हैं। ऐसे मेें राजनीतिक दलों के नेता त्योहार के बहाने मतदाताओं को साधने की जुगत लगा रहे हैं। इसके लिए घर-घर संपर्क के साथ दिवाली मिलन का आयोजन करने वाली समितियों पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा अपरोक्षरूप से कार्यक्रमों के आयोजन का भी सहारा लिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस बार प्रमुख राजनैतिक पार्टियां हाईटेक तरीकों को भी अंजाम रही है। सोशल मीडिया से लेकर मोबाइल फोन भी लगातार घनघना रहे हैं। फोन उठाते ही घोषणों की बौछार के साथ वोट देने की अपील की जाती है। एक दिन में कई बार फोन आ रहे हैं जिससे लोग भी हलाकान होने लगे हैं।
मतदान 17 नवंबर को है। यह तिथि जैसे जैसे करीब आ रही है, राजनीतिक दल व प्रत्याशी हर घर बस्ती और हर मोहल्ले में पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत चुनाव से पहले पड़ रहे दिवाली के दौरान आयोजन करने वाली समितियों को भी रिझाने की कोशिशें की जा रही है। हालांकि चुनाव आचार संहिता और खर्च पर बंदिश के डर से इसे गोपनीय रूप में अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए बकायदा वार्डवार आयोजन समितियों की सूची तैयार की गई है। इस सूची के आधार पर प्रत्याशियों से जुड़े नेता समितियों के पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हर समिति को निश्चित राशि चंदे के रूप में भी पहुंचाई जा रही है।
पंडाल वहीं, बदल रहे नेताओं के चेहरे
खास बात यह है कि संस्था समितियों के पदाधिकारियों के पास चुनावी मुकाबले में चल रहे नेता एक के बाद एक पहुंच रहे हैं और सहयोग की अपील कर रहे हैं। संगठन के लोग भी मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों दलों के लोगों दिन में घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। इस दौरान अलग-अलग समितियों के पदाधिकारियों से छोटी बैठकें भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: cg election 2023 चुनाव को लेकर भिलाई में हर घंटे दर्ज हो रही 10 शिकायतें, इधर जारी है नेताओं के बेबाक बयान
और भी कार्यक्रमों की तैयारी
राजनीतिक दलों द्वारा आमलोगों को रिझाने की जुगत में और भी कार्यक्रम किए जाने की रणनीति तैयार की गई है। इसके लिए राजनैतिक दलों के नेता बूथ स्तर पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दे रहे हैं। बूथ स्तर पर मिलन समारोह की तैयारी कर रहा है। वहीं एन अन्य दल ने समाजों के प्रतिनिधियों को बुलाकर सम्मान समारोह की योजना भी बनाई जा
रही है।
Updated on:
09 Nov 2023 09:03 am
Published on:
09 Nov 2023 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
